IND vs AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में किसी भी हार में जीत दर्ज करनी ही होगी नहीं तो टीम इंडिया का क्लीन स्वीप हो जाएगा। भारतीय टीम इस बेहद खराब रिकॉर्ड को जरूर अपने नाम करने से बचना चाहेगी, लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी जिम्मेदारी के साथ खेलें और टीम की जीत सुनिश्चित करें।
सिडनी में रोहित ने 66 की औसत से बनाए हैं रन
भारत के लिए बुरी खबर ये है कि टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म में हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि रोहित शर्मा दूसरे मैच में लय में आ गए थे और अर्धशतकीय पारी टीम के लिए खेली थी। अगर रोहित का बल्ले तीसरे मैच में यानी सिडनी में चल गया तो कंगारू टीम के खिलाफ भारत को जीत मिल सकती है।
सिडनी में वनडे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और ये बात ऑस्ट्रेलिया को अच्छी तरह से पता है और वो रोहित को रोकने के लिए तगड़ी रणनीति के साथ मैदान पर जरूरत उतरेंगे। रोहित को इस बात को ध्यान में रखते हुए रन बनाने की कोशिश करनी होगी। दूसरे मैच में रोहित को स्टार्क ने अपनी छोटी गेंद पर फंसा लिया था और वो कैच आउट हो गए थे, लेकिन इस बार उन्हें इस तरह की गलती से बचना होगा।
सिडनी में अगर रोहित शर्मा के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो ये अब तक बेहतरीन रहा है। उन्होंने भारत के लिए खेलते इस मैदान पर अब तक 5 पारियों में 66.60 की औसत के साथ 333 रन बनाए हैं। इन 5 पारियों में उन्होंने 2 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। सिडनी में वनडे में रोहित का बेस्ट स्कोर 133 रन रहा है जो उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए बनाए थे।
