ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भारत के लिए 7 महीने बाद रोहित शर्मा खेलते दिखाई देंगे। टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा को वनडे में कप्तानी से हटा दिया गया है। कप्तान के तौर पर उन्होंने आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला,जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। कप्तानी से हटने के बाद रोहित के लिए भारतीय टीम में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम होगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा का बल्ला चला तो वह आगे भारतीय वनडे टीम की योजनाओं में बने रहेंगे। 38 साल के इस ओपनर बल्लेबाज के पास 3 मैचों की सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा शतक जड़ते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा शतक जड़ने वाले 10वे बल्लेबाज बन जाएंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर से आगे निकल जाएंगे। दोनों के अभी 49-49 शतक हैं।
सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं रोहित शर्मा
अगर रोहित शर्मा 2 शतक जड़ते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। तेंदुलकर के 9 शतक हैं। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली के भी 8 शतक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 209 रन है।
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे की 46 पारियों में 57.30 के औसत से 2407 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक के अलावा 9 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 96.01 का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 194 चौके और 88 छक्के लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 3077 रन बनाए हैं।