India vs Australia 3rd ODI Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय ओपनर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की नजरें एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होंगी। जबकि एडिलेड में 73 रन की शानदार पारी खेलते हुए हिटमैन ने एक या दो नहीं बल्कि तीन दिग्गजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था। रोहित अब सिडनी में अगर 5-6 छक्के लगा देते हैं तो अपने नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लेंगे।
दरअसल अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ्रीदी के नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 351 छक्के दर्ज हैं। वहीं हिटमैन अब उनके बेहद नजदीक पहुंच चुके हैं। एडिलेड वनडे में उनके बल्ले से दो छक्के निकले थे। यानी अब वह 346 तक पहुंच चुके हैं और अगर सिडनी में 5 छक्के भी उन्होंने लगा दिए तो संयुक्त रूप से वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वरना यह इंतजार साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली अगली वनडे सीरीज में खत्म हो सकता है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- शाहिद अफ्रीदी- 351 (पारी 369)
- रोहित शर्मा- 346* (पारी 267*)
- क्रिस गेल- 331 (पारी 294)
- सनथ जयसूर्या- 270 (पारी 433)
- एमएस धोनी- 229 (पारी 297)
- इयोन मॉर्गन- 220 (पारी 230)
- एबी डिविलियर्ड- 204 (पारी 218)
- ब्रेंडन मैकुल्लम- 200 (पारी 228)
- सचिन तेंदुलकर- 195 (पारी 452)
- सौरव गांगुली- 190 (पारी 300)
(नोट: इस लिस्ट में सिर्फ रोहित शर्मा ही एक्टिव क्रिकेटर हैं, बाकी सब रिटायर हो चुके हैं।)
एडिलेड वनडे में तोड़ा था तीन दिग्गजों का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने सीरीज के दूसरे वनडे में 73 रनों की बेहतरीन पारी काफी प्रेशर के हालातों में खेली थी। वह इस पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने सौरव गांगुली को इस मामले में पीछे छोड़ा था। उनके नाम अब 267 वनडे पारियों में 11248 रन दर्ज हैं। जबकि गांगुली ने 11128 रन अपने वनडे करियर में बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन के मामले में भी सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा था। उनके नाम बतौर ओपनर वनडे में 9219 रन दर्ज हो चुके हैं। जबकि गांगुली ने 9146 और गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में 9200 वनडे रन बतौर ओपनर बनाए थे।
साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में इन दो दिग्गजों के अलावा एक तीसरे और दिग्गज को पछाड़ा था। उन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया था। इस मामले में उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा था। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अब तक कुल 1071 रन बनाए हैं और वो संगकारा (1033) से आगे निकल गए थे।
