India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की वापसी होगी। इन खिलाड़ियों को पहले दो मैचों के लिए रेस्ट दिया गया था। वहीं तीसरे मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होगी जिन्हें दूसरे मैच के लिए आराम दिया गया था। तीसरे मैच के लिए ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जा सकता है।

तीसरे मैच में रोहित के साथ इशान कर सकते हैं पारी का आगाज

तीसरे वनडे मैच में अगर शुभमन गिल को आराम दिया गया तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत टीओआई के मुताबिक इशान किशन कर सकते हैं। वहीं इससे पहले शुभमन गिल के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। तीसरे वनडे मैच में भारतीय पारी की शरुआत रोहित और इशान करेंगे जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर होंगे।

दूसरे वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर तीसरे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं तो वहीं पहले दो मैचों में कप्तानी करने वाले केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या की वापसी हो जाएगी ऐसे में छठे नंबर पर वह बल्लेबाजी के लिए आएंगे यानी इस स्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर हो सकते हैं।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा होंगे तो वहीं आठवें नंबर पर आर अश्विन होंगे जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ पिछल दो मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है। तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जसप्रीत बुमराह के साथ मो. शमी, मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा में से कोई दो हो सकते हैं।