बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चला है। इस बीच उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोटिंग का समर्थन मिला है। उन्होंने अहमदाबाद में चौथे टेस्ट से पहले कहा है कि ‘रन मशीन’ की खराब फॉर्म से इंडियन टीम मैनेजमेंट को चिंतित नहीं होना चाहिए। वहीं उन्होंने टीम इंडिया को भविष्य में केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में आजमाने की सलाह दी है। केएल राहुल की खराब फॉर्म के कारण काफी आलोचना हो रही थी। इसके बाद उन्हें इंदौर टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था। शुभमन गिल को उनकी जगह मौका मिला था। पोंटिंग चाहते हैं कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचती है तो गिल और राहुल दोनों प्लेइंग 11 में रहे।

आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में रिकी पोंटिंग ने कहा, “मैं इस टेस्ट सीरीज में किसी के फॉर्म को नहीं देख रहा हूं। एक बल्लेबाज के लिए यह बुरा सपना रहा है। विराट के लिए, मैंने बार-बार कहा है कि चैंपियन खिलाड़ी हमेशा रास्ता खोज लेते हैं। हां, इस समय वह रन नहीं बना पा रहे हैं, जिसकी हम सभी उनसे उम्मीद करते हैं। हम सभी जानते हैं कि बल्लेबाज के तौर पर जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं और रन नहीं बना रहे होते हैं, तो आपको किसी और को बताने की जरूरत नहीं होती है। आप खुद इससे काफी वाकिफ हैं। लेकिन मैं विराट कोहली को लेकर चिंतित नहीं हूं। क्योंकि मैं जानता हूं कि वह वापसी करेंगे।”

केएल राहुल को विदेश में मिडिल ऑर्डर में खिलाना चाहिए

इंदौर टेस्ट में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंच गई। टीम इंडिया भी फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। यह मुकाबला जून में ओवल में होना है। ऐसे में रिकी पोंटिंग ने कहा है कि केएल राहुल को विदेश में मिडिल ऑर्डर में खिलाना चाहिए। उन्होंने कहा, “केएल राहुल के इस टीम से बाहर होने और शुभमन गिल को मौका मिला। इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच खेला है और आप संभावित रूप से उन दोनों को एक ही टीम में रख सकते हैं।”

शुभमन गिल करें पारी की शुरुआत

रिकी पोटिंग ने आगे कहा, ” शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं और केएल राहुल मध्यक्रम में खेल सकते हैं। उन्होंने पहले उन (इंग्लैंड) परिस्थितियों में क्रिकेट खेला है, भले ही वह शीर्ष क्रम में। लेकिन एक बात जो हम इंग्लैंड के बारे में जानते हैं वह यह है कि गेंद लंबे समय तक स्विंग होती है । अगर ओवरहेड कंडिशन उपयुक्त हैं, गेंद पूरी में स्विंग करती है।”