बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर सभी भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ जूझते दिख रहे हैं। इंदौर टेस्ट में इसके कारण टीम को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। टीम के बल्लेबाज स्पिन खेलते वक्त दो गलतियां कर रहे हैं। लेंथ परखने में गलती हो रही है और बैट काफी स्कवायर, अक्रॉस द लाइन जा रहा है। रोहित शर्मा ने नाथन लियोन के खिलाफ यह गलती की। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज जब आगे लंबा पैर निकाल रहे हैं तो समय पर बल्ला पैड के पास नहीं ला पा रहे।
रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल ने यह गलती की। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दोनों गलती कर रहे हैं। अब सवाल यह है कि ऐसा हो क्यों रहा है? क्यों भारतीय बल्लेबाज गेंद काफी स्क्वायर खेल रहे हैं? क्यों अक्रॉस द लाइन स्वीप कर रहे हैं? ऐसा नहीं है कि वे फ्लिक करने या जानबूझकर वैसे खेलने की कोशिश कर रहे हैं। अहमदाबाद में चौथे टेस्ट से पहले लिटिल मास्टर ब्लास्टर सुनील गावस्कर ने द इंडियन एक्सप्रेस से बताया है कि ऐसा क्यों हो रहा है और स्पिनिंग पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी है।
सुनील गावस्कर की सलाह
सुनील गावस्कर ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “ऊपर वाला हाथ बल्ले का गाइड करता है और नीचे वाला हाथ स्पीड तय करता है। इसलिए आपको नीचे वाले हाथ से हैंडल को हल्का पकड़ना होगा। ऊपर वाला हाथ बल्ले को नीचे लाएगा जैसा आप चाहते हैं, या तो सीधे या पैड के अक्रॉस।”
कीपर की तरह झुकने से मिलेगा फायदा
सुनील गावस्कर ने आगे बताया, “थोड़ा सा झुकना आपको गेंद के करीब पहुंचने में मदद करता है। जिस तरह विकेटकीपर गेंद की उछाल के साथ उठता है, उसी तरह बल्लेबाज अगर थोड़ा झुकता है तो उसका सिर डिलीवरी एंगल के लाइन में होता है। इससे उसे पता चल जाएगा कि कौन सी गेंद खेलनी है और कौन सी छोड़नी है। कितना आगे जाना है या बैकफुट पर जाना बेहतर है। सीधे खड़े रहने से टर्नर पर फायदा नहीं मिलहै। यदि आप ‘कीपर’ की तरह थोड़ा झुकते हैं तो वे डेविएशन और उछाल को संभालने में सक्षम होंगे। “