टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारी आखिरी स्टेज में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी पर निगाहें होंगी। पहले दो वनडे के लिए रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसे में केएल राहुल को कप्तानी और जडेजा को उपकप्तानी दी गई है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और उनके बल्ले से रन न निकलना टीम के लिए परेशानी का सबब है। पिछली 4 वनडे पारियों में जडेजा ने कुल 33 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा ने 3 मैचों में 34 रन बनाए। पहले मैच में वह 16 रन और तीसरे में 8 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे वनडे में वह 10 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन के 25वें ओवर में आउट होने के बाद वह बल्लेबाजी के लिए आए और 32 वें ओवर में पवेलियन लौट गए। एशिया कप में उन्हें 3 मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिला। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में वह 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा सुपर स्टेज में श्रीलंका के खिलाफ 4 और बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में जडेजा रहे थे फेल

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप स्टेज मैच की बात करें तो शीर्ष क्रम के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंचाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 300 से ऊपर का स्कोर बना लेगी, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी सिमट गई। जडेजा ने रन बनाए होते तो 300 का स्कोर बन सकता था।

रविंद्र जडेजा ने एशिया कप में नहीं दिखाया दम

सुपर 4 स्टेज में श्रीलंका के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल ने 26 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया था। जडेजा के बल्ले से रन निकला होता तो टीम 230-235 के करीब पहुंच सकती थी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी अक्षर पटेल अंत में अकेले पड़ गए थे। उन्होंने 42 रन की जुझारू पारी खेली थी, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे। टीम इंडिया को जडेजा से इस मैच में भी रन की जरूरत थी, लेकिन वह नहीं चले।

रविंद्र जडेजा का साल 2023 में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन

साल 2023 में रविंद्र जडेजा ने 12 वनडे मैच की 9 पारियों में 23 की औसत से 138 रन बनाए हैं। नाबाद 45 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो 39 मैच की 28 पारी में 24.52 के औसत से 515 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं। नाबाद 66 उनका सर्वोच्च स्कोर है।