भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री चाहते हैं कि उनकी टीम न्यूजीलैंड से मिली हालिया हार को अपने दिमाग से निकाल दे और आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में पिछली सफलताओं से मिली सकारात्मक यादों पर ध्यान केंद्रित करे। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में बड़ा झटका लगा।
रवि शास्त्री का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने ‘थोड़ा आत्मसंतुष्ट होने की भारी कीमत’ चुकाई। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत करनी होगी ताकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली अभूतपूर्व हार को पीछे छोड़ा जा सके।
पूर्व कप्तान और कोच शास्त्री ने कहा कि न्यूजीलैंड के हाथों ‘अनजाने’ में मिली हार से भारत को दुख होगा, क्योंकि इस हार के साथ ही घरेलू मैदान पर उनका 12 साल और 18 सीरीज से चला आ रहा अजेय क्रम भी खत्म हो गया।
भारतीय टीम बहुत गर्व करने वाली टीम: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू के एपिसोड में होस्ट संजना गणेशन से कहा, ‘भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ उस सीरीज में मिली हार से दुखी होगा क्योंकि वे अनजान थे। वे थोड़े आत्मसंतुष्ट थे और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। लेकिन इसके बावजूद यह भारतीय टीम बहुत गर्व करने वाली टीम है।’ उन्होंने कहा, ‘वे दुखी होंगे और वे जल्द से जल्द वापसी करना चाहेंगे। ऐसी सीरीज से वापसी करने का सबसे अच्छा तरीका है कि एक और सीरीज की अच्छी शुरुआत की जाए, ताकि आगे बढ़ने के लिए पहले दो टेस्ट मैच बेहद महत्वपूर्ण हो जाएं।’
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बना है भारत: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री जानते हैं कि टीम इंडिया अब भी लॉर्ड्स में अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की दौड़ में है। भारत को अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपने 5 में से 4 मैच जीतने होंगे और टीम 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में दौरे की तेज शुरुआत करने का लक्ष्य बनाएगी। बता दें कि भारत ने तब अच्छा प्रदर्शन ( ऐतिहासिक) किया है जब वे किसी विदेशी दौरे में जल्दी ही अपनी छाप छोड़ने में सक्षम रहे।
जल्द से पटरी पर आना चाहेगी टीम इंडिया: रवि शास्त्री
ऐसा 2018/19 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान दिखा। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार पहला टेस्ट जीता। भारत ने एडिलेड में चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक की बदौलत 31 रन से जीत हासिल की। रवि शास्त्री का मानना है कि भारत वर्तमान में भी ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे की वैसी शुरुआत करके पटरी पर लौट सकता है। उन्होंने कहा, ‘वे चोटिल होंगे, लेकिन जल्द से पटरी पर आना चाहेंगे। ऐसी सीरीज से वापसी करने का सबसे अच्छा तरीका है, एक और सीरीज की अच्छी शुरुआत करना। इसलिए आगे बढ़ने के लिए पहले दो टेस्ट मैच बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं।’
रवि शास्त्री ने दी अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान देने की सलाह
62 वर्षीय रवि शास्त्री ने टीम प्रबंधन को अपने खेल के सकारात्मक पहलुओं और पिछले दौरों पर उनके द्वारा किए गए अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान देने की सलाह दी। विराट कोहली के नेतृत्व में 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। भारत ने 2021 में एक ब्लॉकबस्टर सीरीज में अपने कई पसंदीदा खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद यह उपलब्धि दोहराई। रवि शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अच्छी शुरुआत करें, वे खिलाड़ियों को अच्छी मानसिक स्थिति में रखें। कोच के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण बात होगी।’
भारत को शुरुआती बढ़त दिलाने में बल्लेबाज निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
पूर्व कोच ने कहा कि भारती बल्लेबाज टीम को शुरुआती बढ़त दिलाने में भूमिका निभा सकते हैं। रवि शास्त्री ने कहा, ‘यह उनके दिमाग में चल रहा है, आत्मविश्वास के लिहाज से। आप नकारात्मक चीजों पर नहीं जा सकते। सकारात्मक चीजों के बारे में सोचें। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में आपने जो किया था, उसके बारे में सोचें और वहीं से आगे बढ़ें। जो हुआ उसे पीछे छोड़ दें। ये अलग-अलग परिस्थितियां हैं।’ रवि शास्त्री ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में जब आप मैदान पर उतरते हैं तो वहां की कुछ पिचें बल्लेबाजी के लिए शायद सबसे अच्छी होती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि जब वे मैदान पर उतरेंगे तो परिस्थितियां बिल्कुल अलग होंगी।’