India vs Australia ODI series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया था। पहले दो वनडे मैचों के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है और टीम के उप-कप्तान रवींद्र जडेजा होंगे। अब कंगारू टीम के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्यों आराम दिया गया इसके बारे में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया।

रोहित और कोहली को क्यों दिया गया आराम

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला आपसी चर्चा और परामर्श के बाद लिया गया क्योंकि टीम चाहती है कि वह दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहें। वहीं द्रविड़ ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव को टीम का पूरा समर्थन है और उन्हें विश्वास है कि वह वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

आपको बता दें कि पहले दो वनडे मैचों में केएल राहुल भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। दोनों देशों के बीच पहला मैच 22 सितंबर जबकि दूसरा मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा जबकि आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को होगा। आखिरी मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह की वापसी हो जाएगी और रोहित शर्मा कप्तानी की जिम्मेदारी उठा लेंगे। इन खिलाड़ियों के वापस आने के बाद तीसरे वनडे से वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा की छुट्टी हो जाएगी जबकि आर अश्विन टीम में बने रहेंगे।

पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज।