IND Vs AUS, Indore Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटने के कारण भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उनके उप कप्तान स्टीव स्मिथ को एक मार्च से शुरू होने वाले इंदौर टेस्ट के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है, क्योंकि मेरी मां बीमार हैं और मुझे उनकी देखभाल करनी है। मुझे लगता है कि मैं यहां अपने परिवार के साथ सबसे अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं। आपकी सहमति के लिए धन्यवाद।’

इस बीच, दूसरे टेस्ट के बाद अपनी पत्नी डानी (Dani) के साथ दुबई में चार दिन बिताने के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) गुरुवार 23 फरवरी 2023 को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हो गए। यह तीसरी बार होगा जब स्मिथ 2021 में उप-कप्तान (Vice-Captain) के रूप में अपनी बहाली के बाद से टेस्ट टीम (Test Team) का नेतृत्व करेंगे।

इससे पहले पैट कमिंस के अनुपलब्ध रहने पर स्टीव स्मिथ ने दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी, दोनों टेस्ट मैच एडिलेड में हुए थे। स्टीव स्मिथ ने 2014 और 2018 के बीच 34 टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली थी। उसमें 2017 में ऑस्ट्रेलिया का भारत का टेस्ट दौरा भी शामिल है। उस टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ ने तीन शतक लगाए थे।

पहले से ही चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बाकी बचे दो मैचों से बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट से पहले ही दोहरा झटका लग चुका है। जोश हेजलवुड चल रही अकिलीज चोट के कारण स्वदेश रवाना होंगे, जबकि डेविड वार्नर को अपनी कोहनी में चोट लगने के बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया के बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर भी स्वदेश लौटने की तैयारी में हैं।

ग्रीन और स्टार्क से मिलेगा स्टीव स्मिथ को सहारा

हालांकि, कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क की उपलब्धता से ऑस्ट्रेलिया को मजबूती मिलेगी। कैमरन ग्रीन की वापसी ऑस्ट्रेलिया को दूसरा सीम-बॉलिंग विकल्प देगी। इससे स्टीव स्मिथ प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकते हैं। अंगुली की गंभीर समस्या से जूझ रहे मिचेल स्टार्क के खेलने की उम्मीद है। वह पैट कमिंस (Pat Cummins) का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।