India vs Australia ODI series: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका की टीम को बुरी तरह से परास्त करके आठवीं बार एशियाई चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। एशियाई चैंपियन बनने के बाद अब टीम इंडिया का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के होगी। इस तीन मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान रविवार को ही कर दिया था। इस सीरीज के जरिए पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श फिर से मैदान पर वापसी करेंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए ट्रेविस हेड टीम से बाहर हो गए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी तीन मैचों की वनडे सीरीज
तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने एशिया कप टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया तो वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर थी जहां इस टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज में प्रोटियाज ने 2-3 से हरा दिया। इस सीरीजी में मिचेल मार्श ने कंगारू टीम की कप्तानी की थी, लेकिन पहले दो मैच लगातार जीतने के बाद प्रोटियाज ने इस टीम को लगातार अंतिम तीन मैचों में हरा दिया। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मार्श टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह टीम के कप्तान नहीं होंगे।
वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत की तैयारी के दृष्टकोण से अहम माना जा रहा है और इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया अपनी तैयारियों और खिलाड़ियों को पूरी तरह से परखना चाहेगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और दूसरा मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर को होगा और उसके बाद फिर टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर में होगी। भारतीय टीम को इस वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच भी पांच बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 8 अक्टूबर को खेलना है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 22 सितंबर- मोहाली
दूसरा वनडे मैच- 24 सितंबर- इंदौर<br>तीसरा वनडे मैच- 27 सितंबर- राजकोट
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम जंपा।