वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं। राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो रहा है। ऐसे में लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वैसे राहुल द्रविड़ के पास फिर से टीम इंडिया का कोच बनने का अवसर है, लेकिन उन्हें फिर से इस पद के लिए आवेदन करना होगा।

टी20 सीरीज के लिए लक्ष्मण हो सकते हैं कोच

हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 51 साल के राहुल द्रविड़ फिर से टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं या नहीं। वैसे संभावना यह भी है कि द्रविड़ जो पहले दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी आईपीएल टीमों को कोचिंग दे चुके हैं वह फिर से इस लीग में बतौर कोच वापसी कर सकते हैं। इस बात की संभावना है कि राहुल द्रविड़ के साथ लगभग पूरी टीम को वनडे वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया जा सकता है। सिर्फ सूर्यकुमार यादव को आराम नहीं दिया जाएगा। बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को बताया कि राहुल के ब्रेक लेने पर वीवीएस लक्ष्मण हमेशा प्रभारी रहे हैं और वर्ल्ड कप के बाद होने वाले इस सीरीज के लिए भी यही स्थिति जारी रहेगी। वैसे अगर नए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं तो ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण कोच पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।

जहां तक ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज की बात है तो इस टीम के खिलाफ वह खिलाड़ी खेल सकते हैं जो वेस्टइंडीज, आयरलैंड या फिर एशियन गेम्स 2023 में खेलने गए थे। वहीं इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा सकता है जो साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तरोताजा हो सकें। भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में शुरू होगी।