IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में बेशक 10 विकेट से हार मिली, लेकिन टीम के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने इस मैच में खासा प्रभावित किया। उन्होंने इस टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में भी 42-42 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।
नितीश रेड्डी ने इस मैच की पहली पारी में 3 छक्के लगाए जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से एक छक्का निकला। इन 4 चौकों की मदद से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वीरेंद्र सहवाग व मुरली विजय के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की।
सहवाग और मुरली विजय से आगे निकले नितीश
नितीश रेड्डी ने पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान कुल 4 छक्के लगाए और वो ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। नितीश रेड्डी ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में कंगारू टीम के खिलाफ उनकी धरती पर अब तक कुल 7 छक्के लगा चुके हैं।
नितीश रेड्डी से पहले ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय के नाम पर दर्ज था। सहवाग ने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया में 6 छक्के लगाए थे जबकि मुरली विजय ने भी साल 2014 के दौरान कुल 6 छक्के यहां पर लगाए थे। अब 7 छक्कों के साथ नितीश पहले स्थान पर पहुंच गए जबकि सहवाग और विजय संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए।
ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
7 – नितीश रेड्डी (2024) (खबर लिखे जाने तक)
6 – वीरेंद्र सहवाग (2003)
6 – मुरली विजय (2014)
5 – सचिन तेंदुलकर (2007)
5 – रोहित शर्मा (2014)
5 – मयंक अग्रवाल (2018)
5 – ऋषभ पंत (2018)
इस बीच साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 के अंतर से जीत लिया। इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।