India playing XI vs Australia for 3rd ODI: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले गंवाकर खिताब को गंवा दिया है, लेकिन भारतीय टीम के पास तीसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज का सुखद समापन करने का शानदार मौका है।

नितीश की जगह कुलदीप को मिल सकता है मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में 25 अक्टूबर यानी रविवार को खेला जाएगा। सिडनी की पिच पर खूब रन बनते हैं और यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। इस मैदान पर डे-नाइट मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा भी मिलता है ऐसे में इस बात की संभावना है कि कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो।

तीसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली बने रह सकते हैं। कोहली बेशक तीसरे क्रम पर खेलते हुए पहले 2 मैचों में डक पर आउट हो चुके हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा बनाए रह सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम में एक बदलाव नितीश कुमार रेड्डी के रूप में हो सकता है।

नितीश रेड्डी पिछले 2 मैचों में ना तो अपनी गेंदबाजी से और ना ही बल्लेबाजी से प्रभावित कर पाए हैं। ऐसे में उन्हें हटाकर कुलदीप को टीम में लाना फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा भारत अन्य कोई बदलाव करे उसकी संभावना कम ही नजर आती है। नितीश के जाने के बाद भी भारत के पास बल्लेबाजी लाइनअप में गहराई बनी रहेगी। हर्षित राणा ने दूसरे मैच में निचले क्रम पर तेज गति से खेलते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर प्रभावित किया था। उनके भी टीम में बने रहने की संभावना है।

तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।