India vs Australia 3rd Test Day 2 Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में दो दिन का खेल हो चुका है। दूसरे दिन 16 विकेट गिरे। पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी ऑलआउट (6 विकेट गिरे) हुई। फिर भारत की दूसरी पारी 60.3 ओवर में 163 रन पर सिमट गई।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला है। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 88 रन की लीड बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 64 रन देकर 8 विकेट लिए। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा सर्वोच्च स्कोरर रहे। वह 59 रन बनाकर आउट हुए। लंच के समय तक भारत का स्कोर 4 ओवर में बिना विकेट खोए 13 रन था।

इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 76.3 ओवर में 197 रन पर ऑलआउट हुई। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय आस्ट्रेलिया का पहली पारी में स्कोर 54 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन था। उसने 70.5 ओवर में बिना कोई अंतिक्ति विकेट गंवाए 186 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर खड़ा करेगा। तभी अश्विन ने भारत को दूसरे दिन की पहली सफलता दिलाई और अगले 11 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने अपने शेष संभी विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए, जबकि अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। तीसरे दिन के मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2023

India 
109(33.2)& 163(60.3)

vs

Australia  
197(76.3)& 78/1(18.5)

Match Ended ( Day 3 – 3rd Test )
Australia beat India by 9 wickets

Live Updates

India vs Australia 3rd Test Day 2 Updates: इंदौर टेस्ट में दूसरे दिन 16 विकेट गिरे। इसमें से 8 विकेट नाथन लियोन ने लिए।

07:38 (IST) 2 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा चूके, किस्मत ने बचाया

पहली ही गेंद ने रोहित के बल्ले का हल्का किनारा लिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस नहीं लिया। तीन गेंद बाद स्टार्क की अंदर आती गेंद रोहित के पैड पर लगी और इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का सहारा नहीं लिया जबकि रीप्ले में दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप से टकराती। ऑस्ट्रेलिया ने छठे ओवर में कुहनेमैन के रूप में स्पिनर को आजमाया और उनके ओवर की अंतिम गेंद को रोहित आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में चूक गए और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप कर दिया।

07:33 (IST) 2 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: रोहित शर्मा को भारी पड़ी टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने की रणनीति

इससे पहले स्पिन की अनुकूल पिच पर आक्रामक रवैया अपनाने की रणनीति भारत पर भारी पड़ी और मेजबान टीम के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा (12), रविंद्र जडेजा (04) और श्रेयस अय्यर (00) आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश में आउट हुए। श्रृंखला में पहली बार टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने उम्मीद के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टार्क ने पहले ही ओवर में स्विंग होती गेंदों पर रोहित को परेशान किया।

07:32 (IST) 2 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: पहले दिन के पहले सत्र में भारत ने गंवाए थे 7 विकेट

पहले दिन के पहले सत्र में सात विकेट गंवाने के बाद भारत ने दूसरे सत्र में 25 रन जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। कुहनेमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उमेश यादव अगर 13 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 17 रन की पारी नहीं खेलते तो भारत को 100 रन के आंकड़े को पार करने के लिए भी जूझना पड़ता।

07:32 (IST) 2 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: होलकर स्टेडियम की पिच पर पहले ही घंटे से घूमने लगी विकेट

कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 गेंद में 26 रन की पारी के दौरान कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर भरत को कैच दे बैठे। हैंड्सकॉम्ब और ग्रीन ने हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को और झटके नहीं लगने दिए। पहले दो टेस्ट की तरह पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन होलकर स्टेडियम की पिच पर पहले ही घंटे में गेंद ने काफी टर्न लिया और कुछ मौकों पर गेंद नीची भी रही जो थोड़ा हैरानी भरा था।

07:30 (IST) 2 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: पहले दिन विकेट झटकने के लिए भारत को करना पड़ा इंतजार

पहले दिन चाय के बाद भी भारत को सफलता के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। ख्वाजा ने 30वें ओवर में अश्विन की गेंद पर एक रन के साथ 102 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के रनों का शतक भी पूरा हुआ। जडेजा ने 108 रन के स्कोर पर नीची रहती गेंद पर लाबुशेन को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ख्वाजा भी इसके बाद जडेजा की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में मिडविकेट पर गिल को कैच दे बैठे। उन्होंने 147 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे।

07:29 (IST) 2 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: नोबॉल के कारण मार्नस लाबुशेन को मिला था जीवनदान

मार्नस लाबुशेन भी इसके बाद जडेजा की गेंद को विकेटों पर खेल गए, लेकिन यह नोबॉल हो गई। लाबुशेन ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और ख्वाजा के साथ मिलकर चाय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 71 रन तक पहुंचाया। लाबुशेन अश्विन के पारी के 11वें ओवर में भाग्यशाली रहे जब पगबाधा की विश्वसनीय अपील पर भारत ने डीआरएस नहीं लिया और रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेटों से टकराती।

07:28 (IST) 2 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: पहले दिन भारत ने स्पिन जोड़ी से कराई थी शुरुआत

पहले दिन का खेल खत्म होने पर पीटर हैंड्सकॉम्ब सात जबकि कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी की शुरुआत रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (63 रन पर चार विकेट) की स्पिन जोड़ी से कराई। जडेजा ने पारी के दूसरे ओवर में ही ट्रेविस हेड (09) को पगबाधा किया। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा।

बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में पांच विकेट चटकाए और फिर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक जड़ा। इससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को इंदौर में पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन के साथ भारत पर 47 रन की बढ़त बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। स्पिन की अनुकूल पिच पर कुहनेमैन (16 रन पर 5 विकेट) और अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (35 रन पर तीन विकेट) ने भारत को 33.2 ओवर में 109 रन पर समेट दिया। भारत के लिए विराट कोहली 52 गेंद में 22 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में उस्मान ख्वाजा (60) और मार्नस लाबुशेन (31) के बीच दूसरे विकेट की 96 रन की साझेदारी से मैच में अपनी स्थिति मजबूत रखी। यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से श्रृंखला की सबसे बड़ी साझेदारी है।