scorecardresearch

IND vs AUS Match Highlights: टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा ऑस्ट्रेलिया ने 6 साल बाद भारत में जीता टेस्ट मैच, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के Final में बनाई जगह

India vs Australia, 3rd Test Day 3 Score: तीसरा टेस्ट मैच तीन दिन भी नहीं चला। पहले दिन 14 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे। तीसरे दिन की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाया, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने धीमी शुरुआत के बाद 18.5 ओवर में 78 रन बना लिए।

IND vs AUS Score | india vs australia test | ind vs aus 3rd test day 3 score |
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड 49 और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मार्नस लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे। (सोर्स- ट्विटर/@ICC)

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Score Updates: ऑस्ट्रेलिया ने 3 मार्च 2023 को भारत को 9 विकेट से हराया। चार मैच की सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैच भारत ने जीते थे। इस तरह भारत अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। भारत भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में बना हुआ है, लेकिन उसे अब अहमदाबाद में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, नहीं तो पेंच फंस सकता है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 6 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले उसने फरवरी 2017 में पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 333 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने उसके बाद से भारत में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले और अब जाकर इंदौर में जीत हासिल कर पाया। इस बीच उसे 4 टेस्ट मैच में हार भी झेलनी पड़ी। एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

तीसरे दिन लंच से पहले ही खत्म हो गया तीसरा टेस्ट मैच

तीसरे टेस्ट का नतीजा दो दिन और कुछ घंटे में ही निकल आया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन लंच से पहले एक विकेट पर 78 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ट्रेविस हेड 53 गेंद में 49 रन और मार्नस लाबुशेन 58 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। हेड ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, लाबुशेन ने 6 छक्के लगाए।

भारत ने टॉस जीता, लेकिन टेस्ट मैच हारा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट एक मार्च को शुरू हुआ था। पहले दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए। इस तरह उसने 88 रन की लीड हासिल की। भारतीय टीम दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई और 163 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने महज 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।

Border-Gavaskar Trophy, 2023Holkar Cricket Stadium, Indore   29 May 2023

India 109(33.2)& 163(60.3)

vs

Australia   197(76.3)& 78/1(18.5)

Match Ended ( Day 3 – 3rd Test ) Australia beat India by 9 wickets

Live Updates

India vs Australia (IND vs AUS) Cricket Score Online Today Match Updates: उमेश यादव ने इंदौर टेस्ट के पहले और दूसरे दिन इतिहास रचा।

11:08 (IST) 3 Mar 2023
IND vs AUS: पहले दिन से ही भारत रेस में काफी पिछड़ गया था

खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने भारत को इस टेस्ट मैच में पहले दिन ही काफी पीछे छोड़ दिया था। इसके बावजूद इसके दूसरे दिन गेंदबाजों ने आखिरी 11 रन के भीतर 6 विकेट झटककर वापसी कराई, लेकिन बल्लेबाजों ने फिर निराश किया और नतीजा अब आपके सामने है।

11:05 (IST) 3 Mar 2023
IND vs AUS:

भारत के लिए अश्विन 19वां ओवर लेकर आए। ट्रेविस हेड ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर फिर चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत में झोली डाल दी।

10:30 (IST) 3 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: हेड और लाबुशेन ने 6 ओवर में बदला मैच का रुख

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने महज 6 ओवर में मैच का रुख पलट दिया। ऑस्ट्रेलिया का 9 ओवर में स्कोर एक विकेट 13 रन था। अब 15 ओवर के बाद उसका स्कोर एक विकेट पर 56 रन है। अब वह जीत से सिर्फ 20 रन ही दूर है। हेड के 41 गेंद में 36 और लाबुशेन के 47 गेंद में 19 रन हैं।

10:18 (IST) 3 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: ट्रेविस हेड ने अश्विन के ओवर में चौके के बाद जड़ा छक्का

अश्विन 11वां ओवर लेकर आए। ट्रेविस हेड ने इस ओवर से 13 रन बटोरे। उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया। आखिरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक अगले ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास ही रखी। 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 26 रन है। उसे जीत के लिए अब 50 रन की जरूरत है।

10:10 (IST) 3 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया जीत से 63 रन दूर

10 ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है। ट्रेविस हेड के 22 गेंद में 5 और मार्नस लाबुशेन के 36 गेंद में 7 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 63 रन की आवश्यकता है, जबकि भारत को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है।

09:54 (IST) 3 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया को अब सिर्फ 66 रन की जरूरत

छह ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 10 रन है। मार्नस लाबुशेन के 16 गेंद में 6 रन हैं। ट्रेविस हेड के 18 गेंद में 3 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सिर्फ 66 रन की जरूरत है।

09:46 (IST) 3 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: जडेजा की गेंद पर लाबुशेन ने जड़ा चौका

दूसरा ओवर रविंद्र जडेजा लेकर आए। उनके इस ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड ने एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। तीसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने चौका जड़ दिया। हालांकि, इसके बाद वह अगली 2 गेंदों में कोई रन नहीं बना पाए। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 5 रन है।

09:38 (IST) 3 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: अश्विन ने भारत को दिलाई पहली सफलता

तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है।दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की। भारत की ओर से पहला ओवर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए। अश्विन ने दूसरी ही गेंद पर भारत को पहली सफलता दिलाई। अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया।

07:41 (IST) 3 Mar 2023
चेतेश्वर पुजारा के मुरीद हैं नाथन लियोन, कहा- वह कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं

नाथन लियोन हमेशा ही भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हैं जो अपना सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करते हैं। पुजारा ने 142 गेंद में 59 रन की पारी खेली और टीम के अन्य बल्लेबाजों की तुलना में सहजता से खेले जबकि अन्य जूझते नजर आये। नाथन लियोन ने कहा, ‘वह अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं। वह जिस तरह से खेलता है, मैं उसका काफी सम्मान करता हूं। उसे कोई भी डिगा नहीं सकता, भले गाबा की उछाल भरी पिच हो या फिर इंदौर की स्पिन लेती पिच। वह इनसे निपटने का अपना तरीका ढूंढ ही लेता है।’ उन्होंने कहा, ‘युवा खिलाड़ी उनके बल्लेबाजी के तरीके से सीख सकते हैं। वह रिवर्स स्वीप या इस तरह के शॉट नहीं खेलते। लेकिन उनका डिफेंस अविश्वसनीय होता है। मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट रक्षात्मक होकर खेलने पर ही आधारित है। हमने एक बार फिर एक और चुनौतीपूर्ण विकेट पर उनके खेल का स्तर देखा।’

07:39 (IST) 3 Mar 2023
नाथन लियोन ने सभी विकेट ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी करते हुए लिए

नाथन लियोन के प्रदर्शन में सबसे शानदार चीज यही रही कि उन्होंने सभी विकेट ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी से लिए। हालांकि कुछ लोग इसे नकारात्मक रणनीति के तौर पर देखते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि काफी लोग इसे (राउंड द विकेट गेंदबाजी को) नकारात्मक मानते हैं। पर मैं इसे इसके उलट देखता हूं। मुझे लगता है कि यह काफी आक्रामकता भरी होती है।’

07:39 (IST) 3 Mar 2023
टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन के खिलाफ लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के

लियोन ने कहा, ‘जब मैं सही लाइन एवं लेंथ में गेंद फेंक रहा होता हूं और अगर खिलाड़ी मुझ पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करता है तो मुझे ज्यादा परेशानी नहीं होगी। टेस्ट इतिहास में मेरे खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लग चुके हैं, इसलिए मैं छक्का जड़े जाने को लेकर डरता नहीं हूं।’ उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ी चुनौती होती है, लेकिन मुझे इससे परेशानी नहीं होती। लेकिन सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है कि खिलाड़ी आपके खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलने लगे।’

07:35 (IST) 3 Mar 2023
नाथन लियोन ने खोला अपनी कातिलाना गेंदबाजी का राज

अपना 118वां टेस्ट खेल रहा यह 35 साल का खिलाड़ी 479 विकेट झटक चुका है और गेंदबाजी के बारे में उनके नजरिए के बारे में बात करने पर लियोन ने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि मैं किस विकेट पर खेल रहा हूं। अगर मैं किसी को रक्षात्मक खेलने के लिए बाध्य कर सकता हूं तो मैं बहुत खुश हो जाता हूं। मेरी गेंदबाजी का राज यही है कि मैं कोशिश करता हूं कि खिलाड़ी मेरे खिलाफ लंबे समय तक ‘डिफेंड’ करता रहे। इसका मतलब है कि मैं सही लाइन एवं लेंथ में गेंद फेंक रहा हूं।’

07:33 (IST) 3 Mar 2023
ओवर में एक-दो बाउंड्री पड़ने पर परेशान नहीं होते नाथन लियोन

विकेट चटकाने की उम्मीद में ज्यादातर स्पिनर एक या दो ‘बाउंड्री’ के लिए हिट किये जाने से परेशान नहीं होते लेकिन अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन तब खुश होते हैं जब बल्लेबाज उनके खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलने लगते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर लियोन ने गुरूवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 64 रन देकर आठ विकेट झटके।

07:32 (IST) 3 Mar 2023
दूसरे दिन के खेल के बाद पुजारा बोले- बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच है पिच

तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने होलकर स्टेडियम की पिच को ‘बल्लेबाजी के लिए कठिन’ करार देने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखायी। पुजारा ने एक बार फिर गजब का जज्बा दिखाते हुए 142 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। लेकिन नाथन लियोन ने उनकी पारी का अंत किया। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी के लिए यह मुश्किल पिच है। यह आसान नहीं है, आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है। सुनिश्चित करें कि अगर शार्ट गेंद है तो बैकफुट पर खेलें।’

07:31 (IST) 3 Mar 2023
दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने बनाए करीब आधे रन

भारत की दूसरी पारी में से करीब आधे रन पुजारा ने बनाये जिससे टीम की 75 रन की बढ़त सुनिश्चित हुई। लियोन के 64 रन पर आठ विकेट से भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन पर सिमट गयी। पुजारा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘हो सकता है कि 75 रन ज्यादा नहीं हों, लेकिन मौका है। ’ इस ट्रैक पर रणनीति के बारे में पूछे जाने पर पुजारा ने कहा, ‘आपको इस पिच पर आक्रमण करने के अलावा रक्षात्मक होकर खेलना होगा, दोनों का मिश्रण अपनाना होगा।’

उमेश यादव घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनका औसत 24.53 है, जो उन्हें महान कपिल देव (26.49) से आगे ले जाता है। घरेलू मैदान पर 100 से अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ औसत है। बुधवार एक मार्च 2023 को उमेश यादव ने बल्लेबाजी करते हुए जब उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया था, तो एक और कीर्तिमान रचा था। अपने दूसरे छक्के के साथ, उन्होंने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। कोहली ने 181 पारियों में 24 छक्के लगाए हैं, जबकि उमेश ने 64 पारियों में इतने ही छक्के लगाए हैं। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम करने के साथ-साथ अपना खुद का रिकॉर्ड भी सुधार रहे हैं। भारत की दूसरी पारी के दौरान 8 विकेट लेकर नाथन नियोन भारत में किसी टेस्ट मैच की एक पारी में दूसरे सबसे अधिक विदेशी विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए।