बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट में फेल रहे केएल राहुल ने उपकप्तानी गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो मैचों के लि टीम इंडिया का ऐलान रविवार को हुआ। इसमें रोहित शर्मा का डिप्टी किसी को नहीं बनाया गया है। द इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी मिली है कि चयनकर्ताओं ने यह फैसला रोहित शर्मा पर छोड़ दिया। अगर किसी कारण से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा तो वह फैसला करेंगे कि टीम की अगुआई कौन करेगा?
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली टेस्ट में वह 17 और 1 रन बनाकर आउट हुए। इस खराब प्रदर्शन के बाद वह उपकप्तान से हटा दिए गए और अब वह प्लेइंग 11 से भी बाहर हो सकते हैं, क्योंकि टीम मैनेजमेंट शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को ज्यादा देर तक बेंच पर नहीं बैठा सकता। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी केएल राहुल का समर्थन करने के लिए इंडियन टीम मैनेजमेंट को भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने किया केएल राहुल का बचाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ एक बार फिर केएल राहुल का बचाव करते दिखे। हालांकि, रोहित शर्मा ने कहा कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को स्पिनिंग विकेट पर रन बनाने का तरीका ढूंढ़ना होगा। टीम इंडिया के कप्तान ने यह बात स्वीकारी कि राहुल की फॉर्म को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन उनकी क्षमता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
रन बनाने के तरीका खोजना होगा
रोहित शर्मा ने कहा, “जब आप इस तरह की पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको रन बनाने के तरीके खोजने होते हैं। अलग-अलग खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं और उनके रन बनाने के अलग-अलग तरीके है। हम एक खिलाड़ी क्या कर रहा है इस पर बहुत अधिक गौर नहीं करते। सबको एक साथ आने की जरूरत है। यह हमारे लिए एक बड़ी सीरीज है और केएल को लेकर ये मेरे विचार हैं। ”
रोहित शर्मा ने क्या कहा
रोहित शर्मा ने केएल राहुल को लेकर आगे कहा, “पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी की काफी चर्चा हो रही है। लेकिन टीम प्रबंधन हमेशा केएल ही नहीं, बल्कि किसी भी व्यक्ति की क्षमता को देखता है। मुझसे पहले भी कई खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया है। अगर किसी खिलाड़ी में क्षमता है, तो उसे लंबा मौका मिलेगा। यह सिर्फ केएल के लिए नहीं बल्कि हर किसी के लिए है। यदि आप उनके कुछ शतक देखें, तो वह भारत (इंग्लैंड 2021 और दक्षिण अफ्रीका 2022) के बाहर आए हैं। मुझे केएल की सबसे अच्छी पारी लॉर्ड्स में लगी। इंग्लैंड में उस नम पिच पर बल्लेबाजी करना। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करना कभी आसान नहीं होता। राहुल ने वहां शानदार प्रदर्शन किया और सेंचुरियन भी था। भारत ने उन दोनों मैच में जीत हासिल की। उनके पास यह क्षमता है।”
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा
केएल राहुल को लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें अपनी प्रॉसेस पर भरोसा करने की जरूरत है। यह महज फेज है, वह हमारे सबसे सफल विदेशी ओपनर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक बनाए हैं, हम उनका समर्थन करना जारी रखेंगे। “