दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ‘जम्मू एक्सप्रेस’ उमरान मलिक को बगैर रन के बारे में सोचे पूरी स्पीड से गेंदबाजी करने की सलाह दी है। वह चाहते हैं कि टीम मैनेजमेंट इसके लिए दाएं हाथ के इस युवा गेंदबाज को पूरी आजादी दे। उन्होंने कहा कि अगर बल्लेबाज की आंखें बंद नहीं होती तो ऐसी स्पीड का कोई फायदा नहीं है। वह 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद कर सकते हैं तो करें। वह अनुभव के साथ सीख जाएंगे कि गेंद कहां करनी है। फिलहाल उन्हें इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।

उमरान का काम रन बचाना नहीं, आउट करना है

इशांत शर्मा ने क्रिकबज के राइज ऑफ न्यू इंडिया शो पर कहा, ” उसे इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि वह कहां फेंक रहा है। अभी सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि तेज फेंकनी है। अगर 150-160 जो भी फेंक सकता है फेंके। उसे खुद पर भरोसा रखना चाहिए। क्या फर्क पड़ता है कि अगर रन के लिए जा रहा है तो। तेरा काम रन बचाना नहीं , आउट करना है।”

बैट्समैन के जेहन में डर पैदा करें उमरान मलिक

इशांत शर्मा यह भी चाहते हैं कि उमरान मलिक अपनी स्पीड का इस्तेमाल बैट्समैन के जेहन में डर पैदा करने के लिए करें। उन्होंने कहा, “जबतक दो बैटर्स की आंख बंद नहीं होती तो स्पीड का क्या फायदा? कोई उसको इस तरीके से कॉन्फिडेंस दे कि बैट्समैन की आंखें दो बार बंद करनी है। “

आईपीएल की खोज हैं उमरान मलिक

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उमरान मलिक को आईपीएल की खोज बताया। उन्होंने कहा, ” जब तेज गेंदबाजी की बात आती है तो उमरान मलिक पिछले आईपीएल की खोज थे। उनके पास गति हो, जो टीम इंडिया के पास कभी नहीं रही। मुझे उनके बारे में यह बात पसंद आई कि उन्होंने लेंथ पर काम किया है क्योंकि जब आप इतनी तेज गेंदबाजी करते हैं तो लेंथ पर ध्यान देना मुश्किल हो जाता है। वह ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने पारी के मध्य में बहुत अधिक गेंदबाजी की है। जितना अधिक वह पावरप्ले और डेथ में गेंदबाजी करेंगे उतना ही 2023 विश्व कप टीम में शामिल होने की संभावना बढ़ेगी। मुझे लगता है कि उन्होंने टी20 में ऐसा किया है।”