भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में अब तक बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले में वो गोल्डन डक पर आउट हुए, लेकिन उनकी खराब बल्लेबाजी के बाद भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनका समर्थन किया है। रोहित शर्मा ने कहा कि टी20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे प्रारूप में अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन वो जानते हैं तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना है और टीम प्रबंधन उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देगा।
सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले दो वनडे मैच में शून्य पर एक ही तरह से यानी पगबाधा आउट किया। सूर्यकुमार उनकी इनस्विंग गेंद पर एक ही तरह से दोनों बार आउट हुए। सूर्यकुमार ने पिछले 16 मैच में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान नाबाद 34 रन रहा है जो उन्होंने न्यूजीलैैंड के खिलाफ लगाया था। सूर्यकुमार नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जो श्रेयस अय्यर की जगह है और वो इन दिनों पीठ की इंजरी की वजह से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के बारे में दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद कहा कि श्रेयस अय्यर की कब वापसी होगी इसके बारे में हमें पता नहीं है। ऐसी स्थिति में हमारे पास एक जगह खाली है और हमें सूर्यकुमार यादव के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी उपयोगिता दिखाई है और मैंने पहले भी कहा है कि उनमें काफी क्षमता है और उन्हें मौके दिए जाएंगे। वो जानते हैं कि लंबे प्रारूप में उन्हें क्या करना है और जिनमें क्षमता है उन्हें मौके दिए जाएंगे। रोहित ने कहा कि सूर्यकुमार को लगातार मौके दिए जाएंगे ताकि वो इस प्रारूप मे सहज महसूस करें।
कप्तान ने कहा कि वो इस सीरीज के दो मैचों में जल्दी आउट हो गए साथ ही इससे पहले के सीरीज में भी आउट हुए थे, लेकिन उन्हें लगातार बैक किए जाने की जरूरत है 7-8 या 10 मैचों में जिससे की वो ज्यादा सहज महसूस करें। श्रेयस की जगह पर अभी कोई नहीं है और ऐसे में हर सूर्यकुमार पर भरोसा कर सकते हैं। अभी हम उनके आगे नहीं देख रहे हैं तो वहीं रोहित ने जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा कि अब उनकी गैरमौजूदगी की हमें आदत सी हो गई है। वो 8 महीने से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अन्य तेज गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं। हमारे पास मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज हैं।