वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 199 रन पर आउट कर दिया, लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाज डक पर आउट हो गए। भारत ने इस मैच में 2 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब दोनों ओपनर बल्लेबाज डक पर आउट हुए और ऐसा इससे पहले 1983 वनडे वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था। वहीं भारतीय वनडे इतिहास में पहली बार भारत के टॉप 4 में से 3 बल्लेबाज डक पर आउट हुए।

इशान गोल्डन डक तो रोहित व श्रेयस डक पर हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में शुभमन गिल की जगह इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी, लेकिन वह गोल्डन डक पर आउट हो गए। इशान किशन का यह वनडे वर्ल्ड कप में पहला मैच था, लेकिन इस मैच में वह अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 6 गेंदों का सामना करते हुए डक पर जोस हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए तो वहीं श्रेयस अय्यर ने तीन गेंदों का सामना किया और डक पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए।

मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप में लिए सबसे तेज 50 विकेट

मिचेल स्टार्क ने इस मैच में इशान किशन को आउट किया और इसके बाद वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम इनिंग में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। स्टार्क ने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने यह कमाल सिर्फ 25 पारियों में किया था।

क्रिकेट विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज

19 पारी – मिशेल स्टार्क
25 पारी – लसिथ मलिंगा
30 पारी – ग्लेन मैक्ग्रा
30 पारी – मुथैया मुरलीधरन
33 पारी – वसीम अकरम