टीम इंडिया ने इंदौर वनडे में रविवार, 24 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम इसके जवाब में 28.2 ओवर में 217 रन पर सिमट गई। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलियाई पारी में ओवर में कटे और मेहमान टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का टारगेट मिला। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

इंदौर में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में हरकार पाकिस्तान की बराबरी की। किसी वेन्यू पर बगैर हार के वनडे मैच जीतने के मामले में उसने ऐसा किया। अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के करीब खड़े रविचंद्रन अश्विन ने इंदौर में 3 विकेट लिए। इसके साथ ही वह किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया अबतक 7 वनडे मैच जीत चुकी है। पाकिस्तान की टीम अपने यहां हैदराबाद के नियाज स्टेडियम 7 मैच जीत चुकी है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम का जिम्बाब्वे के बुलवायो क्रिकेट स्टेडियम में 8 मैच जीतने का रिकॉर्ड है। इस दौरान एक मैच बेनतीजा भी रहा। न्यूजलैंड की टीम इस मामले में शीर्ष पर है। उसने डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल ग्राउंड पर 9 मैच जीते हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा

रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए किसी टीम के खिलाफ सबसे विकेट लेने के मामले में दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 विकेट झटक लिए हैं। कुंबले के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 142 विकेट हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कपिल देव के 141 विकेट हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ही कुंबले के 135 विकेट हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ कपिल देव के 132 विकेट हैं।