भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर 2024 के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। पांच मैच की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रन से जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की। उसने भारत को 10 विकेट से हराया। अब तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें तैयार हैं।
भारत की नजरें वापसी पर
भारत की नजरें जहां वापसी पर टिकी होंगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया जीत का सिलसिला कायम रखने की कोशिश में होगा। गाबा में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 66 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 42 में उसने जीत हासिल की है, जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 13 टेस्ट टाई और एक मैच टाई रहा है।
गाबा में भारत ने जीता है सिर्फ 1 टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर 1947 से अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं। उसमें से उसे सिर्फ एक टेस्ट मैच जीतने में ही सफलता मिली है, जो उसने जनवरी 2021 में हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में भारत के खिलाफ 5 टेस्ट जीते हैं, जबकि एक टाई रहा है। जनवरी 2021 में भारत ने गाबा में पहली बार जीत का स्वाद चखा था और ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’ तोड़ा था।
खास थी टीम इंडिया की गाबा में 2021 की जीत
भारत के लिए वह जीत इसलिए भी बहुत खास थी, क्योंकि तब उसके प्रमुख खिलाड़ी चोटिल थे। तत्कालीन कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के सिलसिले में छुट्टी लेकर स्वदेश लौट आये थे। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी। उस मैच से ही भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई थी बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। टिम पेन की अगुआई वाली तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 115.2 ओवर में 369 रन बनाये। भारत की पहली पारी 111.4 ओवर में 336 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 75.5 ओवर में 294 रन बनाये।
भारत को जीत के लिए मिला था 328 का लक्ष्य
इस तरह भारत को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला। यह कतई आसान नहीं था। हालांकि, भारत ने शुभमन गिल (91 रन), चेतेश्वर पुजारा (56 रन), अजिंक्य रहाणे (24), ऋषभ पंत (नाबाद 89 रन) और वाशिंगटन सुंदर (22 रन) की मदद से 97 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था। ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये थे। उनके अलावा रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं थीं।
ऐसा था भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 7 रन बनाये थे। उनके अलावा पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 25, अजिंक्य रहाणे ने 37, मयंक अग्रवाल ने 38, ऋषभ पंत ने 23, वाशिंगटन सुंदर ने 62, शार्दुल ठाकुर ने 67 रन बनाये थे। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिये थे। टी नटराजन ने पहली पारी में 3 विकेट लिये थे।
शार्दुल ने किया था ऑलराउंड प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिये थे। वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में एक विकेट लिया था। नवदीप सैनी भले ही कोई विकेट लेने में सफल नहीं हुए हों, लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 7.5 ओवर में 21 और दूसरी पारी में 32 रन दिये थे। हालांकि, मौजूदा समय में प्लेइंग इलेवन के 11 हीरो में से 6 अब टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं हैं।
गाबा के 6 ‘हीरो’ अभी टीम इंडिया से बाहर
इन 6 (चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, टी नटराजन, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी) में से कोई भी ऐसा नहीं है, जिसे टेस्ट क्रिकेट खेले हुए एक साल से ज्यादा का समय नहीं गुजर गया हो। चेतेश्वर पुजारा तो अब भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा भी हैं। नवदीप सैनी को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए 3 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। आइए जानते हैं कि गाबा के वे 6 हीरो कितने समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।
- चेतेश्वर पुजारा: 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स की सूची में शामिल चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जून 2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला था। चेतेश्वर पुजारा ने उसे टेस्ट मैच की पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बनाये थे। चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी मैच नवंबर 2024 में रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेला था। उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 14 रन बनाये थे। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था और मैच ड्रॉ हो गया था।
- अजिंक्य रहाणे: अंजिक्य रहाणे ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज खिलाफ खेला था। अजिंक्य रहाणे ने उसे टेस्ट मैच की पहली पारी में 8 रन बनाये थे। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था और मैच ड्रॉ हो गया था। अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी मैच 11 दिसंबर 2024 को सैयद मु्श्ताक अली ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ मुंबई के लिए खेला था। उस मैच में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 गेंद में 84 रन की पारी खेली थी।
- मयंक अग्रवाल: मयंक अग्रवाल ने अब तक 21 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 41.33 के औसत से 1488 रन बनाये हैं। इसमें उनके 4 शतक भी शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 243 रन है। मयंक अग्रवाल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी पारी में 22 रन बनाये थे। मयंक अग्रवाल ने 5 दिसंबर 2024 को सैयद मु्श्ताक अली ट्रॉफी के मैच में गुजरात के खिलाफ कर्नाटक के लिए खेला था। उस मैच में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 20 गेंद में 45 रन बनाये थे। हालांकि, उनकी टीम को गुजरात के खिलाफ 48 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
- शार्दुल ठाकुर: शार्दुल ठाकुर ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 19 पारियों में उन्होंने 3.64 की इकॉनमी और 28.38 के औसत से 31 विकेट लिये हैं, जबकि 19.47 के औसत से 331 रन बनाये हैं। इसमें उनके 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 67 रन है। शार्दुल ठाकुर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 24 और दूसरी पारी में 2 रन बनाये थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के डीन एलगर का विकेट भी लिया था। दूसरी पारी में उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारत वह मैच पारी और 32 रन से हार गया था। शार्दुल ठाकुर ने अपना आखिरी मैच 11 दिसंबर 2024 को सैयद मु्श्ताक अली ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ मुंबई के लिए खेला था। उस मैच में वह कोई विकेट नहीं ले पाये थे। बल्लेबाजी का उन्हें मौका नहीं मिला था।
- टी नटराजन: टी नटराजन को गाबा के बाद से अब तक किसी भी टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 28 मार्च 2021 को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस वनडे मैच में उन्होंने 10 ओवर में 73 रन देकर 1 विकेट लिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था। टी नटराजन ने उस मैच में 2 ओवर में 29 रन दिये थे।
- नवदीप सैनी: नवदीप सैनी ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 4 विकेट लिये हैं और कुल 8 रन बनाये हैं। वह भी गाबा में खेलने के बाद से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाये हैं। नवदीप सैनी ने अपना आखिरी मैच मैके में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेला था। वह एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच था। उस मैच में नवदीप सैनी 22 ओवर में 85 रन (दोनों पारियों में) देने के बावजूद खाली हाथ रहे थे।
बता दें कि पिछले दो साल से ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में जीत का स्वाद नहीं चखा है। ब्रिस्बेन में कंगारू टीम का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।