क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम सीईओ, निक हॉकले ने सोमवार को पुष्टि की कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा टेस्ट खेलने के लिए ब्रिस्बेन की यात्रा करने के लिए तैयार हो गई है। चौथा टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियन में होना प्रस्तावित है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के नए स्ट्रेन और सख्त पृथकवास नियमों के चलते पिछले दो सप्ताह से चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में होने और नहीं होने को लेकर अटकलों का दौर जारी थी। हालांकि, अब दोनों टीमें गाबा में खेलेंगी।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में निक हॉकले ने कहा, ‘हमारी मजबूत बॉयो सिक्योरिटी (जैव सुरक्षा) योजनाओं को सुनिश्चित करने के लिए हम क्वींसलैंड के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि गाबा में चौथे टेस्ट को सुरक्षित रूप से खेला जा सके।’ उन्होंने कहा, ‘पूरे सीजन में, हमने खेल के लिए सुरक्षित और जिम्मेदार वापसी के लिए एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड तैयार किया है। इसके लिए हमारे अच्छी तरह से स्थापित जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल, सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों से मिल रहे लगातार सहयोग और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतने सारे लोगों की अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत को धन्यवाद है।’
हॉकले ने कहा, ‘मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करने के लिए क्वींसलैंड सरकार को उनके सहयोग और सम्मति के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इसलिए हम योजना के अनुसार चौथे टेस्ट का आयोजन कर सकते हैं। हालांकि, अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स और व्यापक समुदाय की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक योजना तैयार करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।’
निक हॉकले ने बताया, ‘क्वींसलैंड की सरकार और वहां के स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर काम हो रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और स्टेडियम्स क्वींसलैंड मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि 15 जनवरी से होने वाले ब्रिस्बेन टेस्ट को देखने वाले दर्शकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाए।’ क्वींसलैंड सरकार ने गाबा में 50 फीसदी दर्शक क्षमता की उपस्थिति की मंजूरी दी है।