भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में आउट होने के चिरपरिचित तरीके के लिए विराट कोहली पर निशाना साधा। विराट कोहली 32वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की ऑफ-स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर ब्यू वेबस्टर के हाथों कैच हुए। उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले 17 रन बनाये।
कोहली 6 बार ऑफ-स्टम्प के बाहर की गेंद पर हुए आउट
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘बहुत बढ़िया खिलाड़ी। लेकिन हर बार वही गलतियां। दो गलतियों के बीच का अंतर बहुत ज्यादा होना चाहिए। महान खिलाड़ी यही करते हैं, लेकिन उन्होंने (कोहली) ऐसा नहीं किया। इस सीरीज में लगभग 6 बार ऑफ-स्टम्प के बाहर की तेज गेंद पर आउट हुए हैं। चाहे वह फ्रंट हो या बैकफुट पर लेंथ खेलते हुए हो या हवा में डाइव लगाते हुए।’
खराब फॉर्म सवालों के घेरे में है विराट कोहली
इरफान पठान ने कहा, ‘आज भी वह लेंथ से गेंद को छोड़ सकते थे, लाइन भी बहुत दूर थी। यह सब अनुशासन के बारे में है। जो भी तुलना करे, महान सचिन तेंदुलकर की तरह, विराट कोहली को ऑफ-स्टम्प के बाहर गेंद को छोड़ना चाहिए और अनुशासन दिखाना चाहिए।’ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उनकी खराब फॉर्म सवालों के घेरे में है। पर्थ में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाने के बावजूद वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।
विराट ने पिछली 7 पारी में बनाए सिर्फ 84 रन
भारत के दो महान बल्लेबाजों के बीच तुलना करते हुए इरफान पठान ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के पास रेंज थी। विराट कोहली को भी सचिन द्वारा खेले जाने वाले शॉट्स को आजमा सकते हैं, लेकिन इस समय वह अनिच्छुक लग रहे हैं। विराट कोहली का फॉर्म मौजूदा सीरीज में जांच के दायरे में है। पर्थ में खेले गये पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाने के बावजूद वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अन्य 7 पारियों में 5, 7, 11, 3, 36, 5, 17 का स्कोर ही बनाया है।
इरफान पठान ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर के पास बहुत रेंज थी, कट, अपरकट था, लेकिन विराट कभी भी ऐसे शॉट नहीं खेलते। ऐसा नहीं है कि उन्होंने कभी ऐसे शॉट नहीं खेले हैं। वह ऐसा नहीं करना चाहते। वह अनिच्छुक दिख रहे हैं। यही कारण है कि वह ड्राइव करने जाते हैं या छठे या सातवें स्टम्प की गेंदों को बचाने की कोशिश करते हैं। हर बार, बाहरी किनारा लगता है और वह आउट हो जाते हैं।’