भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री को उम्मीद है कि ‘रोहित शर्मा ब्रिगेड’ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना दबदबा जारी रखेगी और दो टेस्ट देशों के बीच होने वाली आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराएगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में घरेलू धरती पर भारत के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती थी। इसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा है।

रवि शास्त्री को पता है कि पैट कमिंस की टीम नवंबर में शुरू होने वाली पांच मैच की सीरीज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से हासिल करने को उत्सुक होगी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने हाल ही में ICC रिव्यू पर बात करते हुए अपनी पूर्व टीम के 3-1 से सीरीज जीतने की भविष्यवाणी की थी। अब रवि शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा इस सीरीज से पहले अपनी बात रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल ओवल में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था।

भारत के लिए बल्लेबाजी अहम

रवि शास्त्री की कोचिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन दौरे में विभिन्न चरणों से टीम इंडिया की बल्लेबाजी संघर्ष करती दिखी। सबसे बड़ी बात तब हुई जब एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गई। रवि शास्त्री का मानना ​​है कि टीम इंडिया को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

भारत अपने अनुभवी शीर्ष क्रम पर निर्भर होगा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली शामिल हैं। रवि शास्त्री ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। याद रखें, भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने लगभग 1 दशक से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया है।’

रवि शास्त्री ने कहा, ‘यही कारण है कि पिछले पांच से आठ साल में टेस्ट मैच क्रिकेट के इन दो दिग्गजों के बीच आमना-सामना होने का सभी को इंतजार रहेगा। यह एक बेहतरीन सीरीज होने जा रही है और भारत के पास हैट्रिक बनाने का मौका है। उसके गेंदबाज फिट हैं। अगर वे अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं।’

घर में बदला लेना चाहेंगे ऑस्ट्रेलियाई

रवि शास्त्री जानते हैं कि भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की नजर धमाकेदार वापसी करने पर होगी। पहला टेस्ट पर्थ में होगा और रवि शास्त्री को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की मजबूत तेज गेंदबाजी लाइन-अप पांच मैच की सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना चाहेगी। रवि शास्त्री ने कहा, ‘हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया क्या चाहेगा (बदला)। वे प्यासे होंगे, वे भारतीयों का गला घोंटना चाहेंगे क्योंकि उन्हें वहां (ऑस्ट्रेलिया में) दो बार हराया जा चुका है।’

रवि शास्त्री ने कहा, ‘दोनों टीमों का गेंदबाजी आक्रमण लगभग एक जैसा ही है। लंबे समय से सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमणों में से एक। जब आप नाथन लियोन को शामिल करते हैं तो यह ऑलराउंड आक्रमणों में से एक होता है। कंगारू गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जिताने के लिए हर मैच में 20 विकेट लेने की कोशिश करेंगे।’

मैदान पर रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

रवि शास्त्री को मैदान पर रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। उनको यह भी लगता है कि पूरी सीरीज में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच आमने-सामने की कई लड़ाइयां भी होंगी। उनका मानना ​​है कि जो टीम जीतेगी, वही इन आमने-सामने के मुकाबलों में जीतेगी। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बैटिंग देखने को मिलेगी। निश्चित रूप से, इंडिनय बॉलिंग अटैक कुछ ऐसा होगा जिसका हर कोई इंतजार कर रहा होगा।’

रवि शास्त्री ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह फिट हैं, मोहम्मद शमी फिट हैं, आपके पास मोहम्मद सिराज हैं। आपके पास रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं। साथ ही कुछ बहुत अच्छी बेंच स्ट्रेंथ भी है।’ रवि शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोई भी उस सीरीज के शुरू होने का बहुत इंतजार नहीं कर सकता। भारत हैट्रिक (ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत) लगा सकता है।’