बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नागपुर में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया। दोनों टीमों के बीच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। स्टेडियम के रिकॉर्ड देखकर लगता है कि कंगारू टीम की हालत में सुधार नहीं होने वाला है। वह यहां सिर्फ 1 टेस्ट जीती है। वह भी साल 64 साल पहले साल 1959 में। टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम 1987 के बाद से यहां कोई मैच नहीं हारी है। वेस्टइंडीज ने उसे तब हराया था। इसके बाद से 36 साल में टीम इंडिया 12 टेस्ट खेली है और कोई मैच नहीं हारी है।

अरुण जेटली स्टेडियम पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां 7 टेस्ट मैच खेली है। 1959 में वह यहां पहला टेस्ट खेली थी। उसे पारी और 127 रन से जीत मिली थी। इसके बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच ड्रॉ रहा है। वहीं 3 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है। 1987 के बाद से टीम इंडिया यहां 10 मैच जीती है। 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।

साल 2017 के बाद दिल्ली में नहीं हुआ कोई टेस्ट

साल 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच मैच के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। इस मैच में विराट कोहली ने 243 रन की पारी खेली थी। वहीं पूर्व ओपनर मुरली विजय ने 155 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने 65 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल ने शतक जड़ा था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2013 में आखिरी बार दिल्ली में टेस्ट हुआ

टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा था। श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने शतक जड़ा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2013 में आखिरी बार दिल्ली में टेस्ट हुआ था। टीम इंडिया 6 विकेट से यह मैच जीती थी। रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे। कंगारू टीम पहली पारी में 262 और दूसरी पारी में 164 रन पर सिमट गई थी।