आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान सोमवार देर रात कर दिया गया। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम की घोषणा की। टीम के ऐलान के दौरान अजीत अगरकर ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट पर भी एक बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि अय्यर फिलहाल फिट हैं और इसीलिए वह टीम का हिस्सा हैं।
एशिया कप में एक ही मैच खेल पाए थे अय्यर
बता दें कि श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों के लिए टीम में रखा गया है। अय्यर पीठ की चोट के कारण एशिया कप में सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच के बाद अय्यर इंजरी की वजह से टूर्नामेंट का कोई मैच नहीं खेल पाए। ऐसे में विश्व कप से पहले उनकी चोट फिर से चिंता का विषय बनी हुई थी, लेकिन अगरकर ने यह साफ किया है कि अय्यर अभी फिट हैं।
श्रीलंका में लगी चोट ज्यादा बड़ी नहीं थी- अगरकर
अजीत अगरकर ने बताया कि श्रीलंका में उन्हें जो समस्या हुई वह कोई ज्यादा बड़ी नहीं थी, वह छोटी सी छोट थी, जिससे वह पूरी तरह उभर चुके हैं। अगरकर ने अय्यर की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि श्रीलंका में लगी चोट से रिकवर होने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और अब वह पूरी तरह ठीक हैं। माना जा रहा है कि श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि रोहित और विराट को शुरुआती दो वनडे से आराम दिया गया है।
केएल राहुल जितने महत्वपूर्ण हैं अय्यर- अश्विन
श्रेयस अय्यर को लेकर आर अश्विन ने भी यह कहा था कि वह टीम इंडिया में नंबर 4 के सबसे बेहतर विकल्प हैं। स्पिन के खिलाफ भारतीय बैटिंग लाइनअप में अय्यर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। अश्विन ने कहा था कि अय्यर हमारे लिए इस टीम में केएल राहुल जितने ही महत्वपूर्ण हैं। बता दें कि अय्यर ने अभी तक नंबर 4 पर सबसे सफल भूमिका निभाई है। अश्विन ने कहा था कि अगर वह पूरी तरह फिट हैं तो उन्हें खिलाया जाना चाहिए। अय्यर की गैरमौजूदगी में इशान किशन को नंबर 4 और 5 पर खिलाया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो और आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम
पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया– केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया– रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज