भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए साल 2023 काफी अच्छा बीत रहा है और वह टीम के लिए खूब रन बना रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अपने घरेलू मैदान मोहाली पर भी उन्होंने 74 रन की अहम पारी टीम के लिए खेली साथ ही साथ पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर टीम के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए जीत में बड़ी भूमिका अदा दी। इस मैच में गिल ने खेली अपनी पारी के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं इस मैच के जरिेए उन्हें इस बात का भी पता लग गया कि कौन कंगारू गेंदबाज उनके खिलाफ खतरनाक साबित हो सकता है।

शुभमन गिल के लिए बड़ा खतरा हैं एडम जंपा

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने कंगारू टीम के खिलाफ पहले वनडे में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और शानदार लय में वह नजर आ रहे थे। गिल जिस तरह से खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि वह तीन अंक के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी (74 रन) खेली और उन्हें आगे बढ़ने से एडम जंपा ने रोक दिया। जंपा की एक गेंद पर गिल चकमा खा गए और उनकी गिल्लियां उड़ गई।

वनडे में गिल का रिकॉर्ड जंपा के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है और उन्हें इस स्पिनर के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है। गिल ने वनडे में जंपा के 23 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 13 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 56.52 का रहा है तो वहीं जंपा ने 23 गेंदों में उन्हें दो बार आउट किया है।

वनडे में शुभमन गिल बनाम जंपा

रन: 13
गेंदें: 23
आउट: 2
स्ट्राइक : 56.52

गिल ने तोड़ा सचिन तेंंदुलकर का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने कंगारू टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में 74 रन की पारी खेली और अब वह भारत की तरफ से बतौर ओपनर बल्लेबाज 30 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने बतौर ओपनर वनडे में अपनी पहली 30 पारियों में 12 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था। शुभमन गिल ने बतौर ओपनर यह कमाल 13वीं बार किया और इस मामले में तीसरे नंबर पर शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं।

भारत के लिए ओपनर के रूप में 30 एकदिवसीय पारियों के बाद सर्वाधिक 50+ स्कोर

13 – शुभमन गिल
12 – सचिन तेंदुलकर
10 – शिखर धवन
10 – रोहित शर्मा