IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत अभी हुई भी नहीं है कि टीम इंडिया के लिए परेशानियां बढ़ना शुरू हो चुकी हैं। पर्थ में 22 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल WACA में भारत के मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन स्लिप में कैच लेते समय अपने अंगूठे में चोट खा बैठे। उनके अंगूठे में फ्रैक्चर की बात कही जा रही है ऐसे में उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं इस पर भी कुछ साफ नहीं है ऐसे में कौन भारत के लिए ओपन करेगा और कौन तीसरे नंबर पर गिल की जगह बल्लेबाजी करेगा ये बड़ा सवाल है।
अभिमन्यू कर सकते हैं डेब्यू
गिल के इंजर्ड होने के बाद और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी की वजह से अभिमन्यू ईश्वरन को पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। गिल को अंगूठे में चोट लगी है और अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में लगभग 14 दिन लगते हैं, जिसके बाद व्यक्ति को अपने नियमित नेट सत्र शुरू करने की उम्मीद होती है। इसका मतलब है कि गिल दूसरे टेस्ट के लिए समय पर मैच-फिट हो सकते हैं, जो 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल के नंबर 3 से हटकर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने की संभावना थी, जबकि रोहित शर्मा के मैच से बाहर रहने की संभावना है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया और भारतीय कप्तान कुछ और समय के लिए मुंबई में अपने परिवार के साथ रहने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अब जब शुभमन गिल बाहर हो गए हैं, तो अभिमन्यु ईश्वरन कथित तौर पर टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। उन्हें केएल राहुल के साथ बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।
गिल की जगह तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं केएल राहुल
राहुल के बारे में बात करें, जिन्हें गौतम गंभीर ने ओपनिंग विकल्प के तौर पर देखा है, तो बल्लेबाज को इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान चोट भी लगी थी। पहले दिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सामना करते हुए उनकी कोहनी में चोट लग गई थी। चोट लगने के बाद राहुल मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे। हालांकि, बताया गया है कि उन्हें चोट नहीं लगी है और टीम प्रबंधन सिर्फ एहतियात बरत रहा है। रोहित और गिल के नहीं होने की स्थिति में अभिमन्यू ईश्वरन अब यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन कर सकते हैं जबकि केएल राहुल को शायद तीसरे नंबर पर आजमाया जा सकता है जिसे लेकर गौतम गंभीर ने कहा था कि वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
