India vs Australia 5th test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 4 मुकाबले खत्म हो चुके हैं। इन 4 मैचों के बाद टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। अब भारत के पास इस टेस्ट सीरीज को बराबरी करने का आखिरी मौका है और इसके लिए टीम इंडिया को सिडनी जीतना होगा।
सीडनी में जीत के बाद ही भारत इस टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर करवाने में सफल हो पाएगा, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना होगा। भारत और कंगारू टीम को बीच इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा और भारतीय समय के मुताबिक ये मैच सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया का इस टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है। कुछ बल्लेबाजों व गेंदबाजों को छोड़ दें तो टीम एक यूनिट के रूप में प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही है साथ ही ये टीम अब तक सही टीम कांबिनेशन ही खोज रही है। भारत की प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं, लेकिन नतीजा मन के मुताबिक नहीं मिल पा रहा है। अब टीम इंडिया के पास आखिरी मौका है कि वो सिडनी टेस्ट जीते और सीरीज को बराबर करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत बनाए रखे।
शुभमन गिल की हो सकती है वापसी
रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से शुभमन गिल को बाहर कर दिया और उनकी जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को लाया गया, लेकिन इसका टीम को कोई फायदा नहीं हुआ। सुंदर से रोहित ने ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं करवाई साथ ही बल्लेबाजी में भी उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया, लेकिन दूसरी पारी में अहम वक्त पर उन्होंने भी सरेंडर कर दिया। अब सुंदर को अगर एक बल्लेबाज के रूप में ही टीम में रखना है तो फिर गिल भी बुरे नहीं है। गिल अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वो वापसी कर सकते हैं और टीम के लिए रन जुटा सकते हैं।
यशस्वी और केएल राहुल करें ओपन
चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने फिर से टीम के लिए ओपन किया, लेकिन पहली पारी में 3 रन जबकि दूसरी पारी में 9 रन पर आउट हो गए तो वहीं तीसरे नंबर पर केएल राहुल को भेजा गया जो पहली पारी में 24 रन तो दूसरी पारी में डक पर आउट हो गए। राहुल की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ तो इसका असर उनके फॉर्म पर पड़ा। अब भारत के लिए अच्छा यही रहेगा की यशस्वी के साथ राहुल ओपन करें और रोहित छठे नंबर पर जाएं। अब रोहित कप्तान हैं तो वो टीम में बने रहेंगे, लेकिन वो ओपन करें या फिर छठे नंबर पर आएं इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। रन तो शायद उनसे किसी भी नंबर पर ना बनें क्योंकि कई क्रिकेट एक्सपर्ट कह चुके हैं कि रोहित का फुटवर्क काफी खराब हो चुका है और इसकी वजह से वो जल्दी आउट हो रहे हैं।
गेंदबाजी में टीम इंडिया का क्या है विकल्प
भारत के पास जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो कंगारू बल्लेबाजों के जमकर परेशान कर रहे हैं साथ ही विकेट भी ले रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा साथ नहीं मिल पा रहा है। टीम में सिराज और आकाशदीप हैं, लेकिन वो ज्यादा प्रभावी नहीं साबित हो रहे हैं। हालांकि सिराज ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में खराब गेंदबाजी के बाद वापसी की और 3 विकेट लिए तो वहीं आकाश दीप थोड़े अनलकी रहे हैं। उनकी गेंदबाजी बहुत अच्छी नहीं रही है, लेकिन उसे सामान्य से बेहतर कहा जा सकता है। टीम में स्पिन डिपार्टमेंट में जडेजा हैं जबकि चौथे तेज गेंदबाज के रूप में टीम में नितीश रेड्डी भी मौजूद हैं।
ताजा अपडेट के मुताबिक आकाश दीप चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो चुके हैं ऐसे में भारत के पास हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दो विकल्प हैं। अब हर्षित इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच खेल चुके हैं ऐसे में उनकी वापसी की संभावना ज्यादा नजर आती है, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया जा सकता है जो बिल्कुल तरोताजा हैं और उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने नहीं खेला है। ऐसे में कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हुए भारत विरोधी टीम को चौंका सकता है। गिल की टीम में वापसी के बाद वाशिंगटन सुंदर या फिर रविंद्र जडेजा में से किसी एक का पत्ता कटने की संभावना है।
सिडनी टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
इस बीच आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में 166 रन बनाए और वीरेंद्र सहवाग का 16 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर।