India vs Australia 5th test match: रोहित शर्मा जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से भारतीय टीम के साथ जुड़े तब तक भारत ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया था। रोहित के आने के बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत को इस टेस्ट मैच में हार मिली। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, लेकिन चौथे टेस्ट मैच में भारत को फिर से हार मिली और टीम 2-1 से पीछे हो गई।
दो हार के बाद रोहित पर बढ़ गया दवाब
इस टेस्ट सीरीज में रोहित ने भारत के लिए 3 मैचों में कप्तानी की जिसमें टीम इंडिया को 2 में हार मिली और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके बाद रोहित की कप्तानी और उनकी बैटिंग फॉर्म दोनों पर ही सवाल उठने लगे और रोहित पर दवाब बढ़ गया। इस बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी सबकुछ ठीक नहीं होने की रिपोर्ट सामने आई और यहां तक कहा गया कि रोहित शर्मा की बात कोई नही मान रहा। ये सारी स्थिति या ऐसे कहें कि रोहित के हक में कुछ भी नहीं जा रहा था और फिर हिटमैन ने चौंकाने वाला फैसला किया।
रोहित ने टीम और देश हित का ध्यान रखा
रोहित शर्मा ने डिसाइड किया कि जब उनकी कप्तानी सही नहीं हो रही और उनका बल्ला नहीं चल रहा तो उन्होंने खुद को अगले टेस्ट यानी सिडनी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से खुद को अलग कर दिया। जाहिर है रोहित ने अपनी कप्तानी को बनाए रखने की बजाए देश हित को ध्यान में रखा और सोचा कि अगर मैं टीम के लिए और देश के लिए अच्छा नहीं कर रहा तो फिर मेरा टीम से बाहर होना ही अच्छा होगा और उन्होंने शायद इसी सोच के साथ खुद को टीम से अलग कर लिया। हालांकि रोहित अगर चाहते तो वो टीम के कप्तान थे और खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं सोचा।
कोहली को भी रोहित जैसे ब्रेव फैसला लेना होगा
रोहित शर्मा ने टीम और देश हित का ख्याल करते हुए जब खुद को टीम से बाहर कर लिया तो विराट कोहली भी ऐसा कर सकते हैं। कोहली भी इन दिनों कोई तीर नहीं मार रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी कोई बहुत अच्छा नहीं रहा है। साल 2024 में कोहली ने सिर्फ एक शतक लगाया और उनका प्रदर्शन भी स्तरीय नहीं रहा। कंगारू टीम के खिलाफ भी एक शतकीय पारी को छोड़ दें तो उन्होंने निराश किया है और अहम मौकों पर अपना विकेट सस्ते में गंवाया है। ऐसे में उन्हें भी खुद की बजाए टीम और देश हित को ध्यान में रखना होगा और रोहित की तरह इस तरह का ब्रेव फैसला लेना होगा जिससे टीम का भला हो सके।