देवेंद्र पांडे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के करो या मरो के मुकाबले में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में बदलाव करने पर विचार कर रही है। सिडनी टेस्ट में एक बदलाव तय है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज आकाशदीप पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और उनका पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर होना तय है, लेकिन इस समय सबसे बड़ी चर्चा ऋषभ पंत की जगह को लेकर है। टीम प्रबंधन उनकी जगह ध्रुव जुरेल को खिलाने पर विचार कर रहा है।
भारत की प्लेइंग इलेवन के चयन के विकल्प पूरे दौरे में चौंकाने वाले रहे हैं। इसकी शुरुआत पर्थ में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को बेंच पर बैठाकर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलने से हुई थी। पर्थ में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा को एडिलेड टेस्ट में भी मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें लगातार मैच खेलने और लंबे स्पैल में गेंदबाजी के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया। यह पैटर्न पिछले हफ्ते मेलबर्न में भी जारी रहा, जहां भारत ने नितीश कुमार रेड्डी, जडेजा और वाशिंगटन के तौर पर तीन ऑलराउंडर खिलाए और नंबर 3 शुभमन गिल को बाहर कर दिया। केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा को ओपनिंग करने उतरे,जिससे संतुलन बिगड़ा।
India Men’s Cricket 2025 Full Schedule
पंत की जगह भी खतरे में
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दांव पर होने के साथ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकते हैं। पंत की जगह भी खतरे में है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली पारी में स्कॉट बोलैंड की गेंद को स्कूप करने की कोशिश में थर्ड-मैन पर कैच आउट होने के बाद उनकी आलोचना हुई। लिटिटल मास्टर सुनील गावस्कर ने इसे ‘स्टूपिड’ कहा था। फिर दूसरी पारी में जब भारत टेस्ट ड्रॉ करने की स्थिति में था तब उन्होंने पार्ट-टाइमर ट्रेविस हेड की गेंद पर डीप मिड विकेट पर कैच आउट हुए,जिससे टीम ढह गई।
जुरेल पर विचार
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले पंत का चार टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर्थ में बनाए गए 37 रन रहा है। अपना स्वाभाविक खेल खेलने की छूट मिलने के बाद पंत अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में विफल रहे। ऐसे में अब टीम प्रबंधन को जुरेल पर विचार कर रही है, जिन्होंने दौरे की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। 23 वर्षीय विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए 80 और 68 रन बनाए। इसके कारण उन्हें पर्थ में पहले टेस्ट में जगह मिली। लेकिन तब से वह बेंच पर ही बैठे रहे और अब जब पंत संघर्ष कर रहे हैं तो की जुरेल पर विचार किया जा रहा है।
हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है
इस बीच आकाश की चोट के कारण भारत को अपने गेंदबाजी संयोजन पर फिर से विचार करना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड पहले से ही चिंता का विषय है, ऐसे में भारत को अन्य विकल्पों पर भी विचार करना पड़ सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार राणा को आकाश की जगह मौका मिल सकता है, लेकिन अगर टीम को विशेषज्ञ खिलाड़ियों की जरूरत है तो जडेजा और वाशिंगटन में से किसी एक की जगह प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दूसरे तेज गेंदबाज को जगह दी जा सकती है।
एससीजी की पिच स्पिनरों के अनुकूल
हालांकि, एससीजी की पिच स्पिनरों के अनुकूल रही है और आमतौर पर सूखी रहती है, लेकिन बारिश की आशंका के चलते भारत गेंदबाजी आक्रमण में एक बदलाव कर सकता है, जहां आकाश की जगह राणा को शामिल किया जा सकता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में फूट की खबर सामने आई है। कोई सीनियर खिलाड़ी अंतरिम कप्तान बनने की इच्छा रखता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।