IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है और इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए थे और टीम की कुल बढ़त 145 रन की हो गई थी। अब दूसरी पारी में भारत कितने रन बनाए कि उसे जीत मिलेगी इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया की बीच खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और दूसरी पारी में एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज धराशाई हो गई। टीम के शीर्ष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन ऋषभ पंत की तेज 61 रन की पारी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 141 रन जरूर बना लिए। भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं और क्रीज पर अभी वाशिंगटन सुंदर के साथ रविंद्र जडेजा मौजूद हैं जिन पर बड़ी जिम्मेदारी है। अब भारत कितना स्कोर बना ले कि वो इस टेस्ट मैच को जीत सकता है इसके बारे में गावस्कर ने बताया।

बुमराह ने गेंदबाजी की तो 145-150 रन काफी

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि देखिए दूसरी पारी में भारत 40 रन और बना लेता है यानी भारत की बढ़त 185 रन की हो जाती है तो उनसे पास अच्छा मौका होगा, लेकिन ये जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करता है। अगर बुमराह फिट हैं तो 145-150 रन भी काफी होंगे, लेकिन बुमराह फिट नहीं हैं तो 200 के आसपास का स्कोर भी जीतने के लिए काफी नहीं होगा। गावस्कर का साफ तौर पर कहना है कि चौथी पारी में बुमराह के बिना भारत मैच को जीतने में कामयाब नहीं हो पाएगा क्योंकि वो टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। बुमराह अगर टीम में हैं तो भारत 150 का स्कोर भी डिफेंड कर लेगा, लेकिन अगर वो गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर 200 के आसपास का स्कोर भी भारत डिफेंड नहीं कर पाएगा।

बुमराह के गेंदबाजी करने पर सस्पेंस

आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को बैक की परेशानी हो गई थी और फिर उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। हालांकि वो बाद में भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापस आ गए थे। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को कोई सीरियस परेशानी नहीं है और वो बैटिंग के लिए मैदान पर उतर सकते हैं, लेकिन वो गेंदबाजी करेंगे या नहीं इसको लेकर कुछ साफ नहीं है। दूसरे दिन जब बुमराह नहीं थे तो विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी।

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 4 चौकों के साथ 16 रन कूट दिए और रोहित शर्मा व वीरेंद्र सहवाग का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।