IND vs AUS, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से मात दे दी। 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई। भारत की इस जीत के हीरो अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड किए और मैथ्यू वेड का विकेट भी लिया। भारत की ओर से मुकेश कुमार सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप और रवि बिश्नोई को 2-2 सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन मैकडरमोट ने सबसे अधिक 54 रन की पारी खेली। इससे पहले कंगारू टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन स्कोरबोर्ड पर लगाे थे। श्रेयस अय्यर ने 53 रन की पारी खेली थी।

Match Ended

Australia in India, 5 T20I Series, 2023

India 
160/8 (20.0)

vs

Australia  
154/8 (20.0)

Match Ended ( Day – 5th T20I )
India beat Australia by 6 runs

Live Updates

India vs Australia 5th T20I: अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड कर 1 विकेट लिया।

18:48 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में भी हुआ एक बदलाव

इस मैच के लिए कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव देखने को मिला और ग्रीन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया जिन्होंने पिछले ही मैच में टी20आई डेब्यू किया था। उनकी जगह पर टीम में नाथन एलिस को जगह दी गई।

18:37 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।

18:36 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: भारत की प्लेइंग इलेवन, दीपक चाहर हुए बाहर

इस मैच में भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है और दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिए गए हैं। उनकी जगह टीम में फिर से अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई है।

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

18:32 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

18:27 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: बेंगलुरु में बारिश रुकी

कुछ देर पर बेंगलुरु में बारिश हो रही थी, लेकिन फिलहाल बारिश रुक गई है और टॉस समय पर हो सकता है। कवर्स को हटा लिया गया और खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

18:19 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: टॉस में देरी की संभावना

इस वक्त बेंगलुरु में बारिश हो रही है जिसकी वजह से टॉस शायद ही समय पर हो पाए। बारिश की वजह से पिच को कवर किया गया है जबकि आउटफील्ड को भी कवर से ढंका गया है।

18:14 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह/शिवम दुबे, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान, मुकेश कुमार।

18:13 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, केन रिचर्डसन/नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।

18:10 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: 6.30 पर होगा टॉस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु में शाम 7 बजे से खेला जाएगा और टॉस 6 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा। भारत इस सीरीज में पहले ही 3-1 की अपराजेय बढ़त के साथ सीरीज जीत चुका है और आखिरी मैच में भारत अपनी बढ़त को 4-1 करना चाहेगा।

टी20 सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में साउथ अफ्रीका दौरे को ध्यान में रखकर श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर के प्रदर्शन पर विशेष गौर करेगी। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 सितंबर से टी20 सीरीज खेलनी है। उसमें अय्यर और चाहर की भूमिका अहम होगी। अय्यर ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन एक साल से भी अधिक समय बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे श्रेयस अय्यर सात गेंद का सामना करके आठ रन ही बना पाए। ऐसे में साउथ अफ्रीका जाने से पहले अय्यर चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही वनडे विश्व कप में इस मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।