IND vs AUS, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से मात दे दी। 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई। भारत की इस जीत के हीरो अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड किए और मैथ्यू वेड का विकेट भी लिया। भारत की ओर से मुकेश कुमार सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप और रवि बिश्नोई को 2-2 सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन मैकडरमोट ने सबसे अधिक 54 रन की पारी खेली। इससे पहले कंगारू टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन स्कोरबोर्ड पर लगाे थे। श्रेयस अय्यर ने 53 रन की पारी खेली थी।

Match Ended

Australia in India, 5 T20I Series, 2023

India 
160/8 (20.0)

vs

Australia  
154/8 (20.0)

Match Ended ( Day – 5th T20I )
India beat Australia by 6 runs

Live Updates

India vs Australia 5th T20I: अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड कर 1 विकेट लिया।

22:27 (IST) 3 Dec 2023
IND vs AUS Live: भारत 6 रन से जीता, अर्शदीप रहे हीरो

पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रन से हरा दिया है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम को 161 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई। इस रोमांचक मुकाबले के सबसे शानदार हीरो रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जिन्होंने आखिरी ओवर में ना सिर्फ 10 रन डिफेंड किए बल्कि खतरनाक बैटिंग कर रहे मैथ्यू वेड को पवेलियन भी भेजा। वेड का विकेट गिरने के बाद अर्शदीप ने 3 गेंद में बस 3 रन दिए और भारत 6 रन से मैच जीत गया।

21:55 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंदों पर 45 रन की जरूरत

कंगारू टीम ने अपना 5वां विकेट 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर गंवा दिया और बेन बेहतरीन 54 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया और अब कंगारू टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 45 रन बनाने हैं। मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।

21:51 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: बेन मैक्डरमाट ने लगाया अर्धशतक

बेन मैक्डरमाट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके लिए उन्होंने 34 गेंद लिए। अर्शदीप सिंह की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी20आई करियर का दूसरा अर्धशतक रहा।

21:46 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: भारत को अक्षर ने दिलाई चौथी सफलता

भारतीय टीम को अक्षर पटेल ने चौथी सफलता दिलाई और उन्होंने टिम डेविड को 17 रन पर कैच आउट करवा दिया। टिम ने 17 रन इतने ही गेंदों का सामना करते हुए बनाया। अब जीत के लिए कंगारू टीम को 40 गेंदों पर 59 रन बनाने हैं। अब बल्लेबाजी के लिए मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर आए हैं।

21:44 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार

कंगारू टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 60 रन की जरूरत है। बेन मैक्डरमाट ने 30 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 45 रन बना लिए हैं और भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं।

21:40 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: 12 ओवर में बने 90 रन

कंगारू टीम ने 12 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं और अब उसे जीतने के लिए 48 गेंदों पर 71 रन बनाने हैं जो ज्यादा मुश्किल टारगेट नहीं लग रहा है। रवि बिश्नोई ने अपना स्पैल पूरा कर लिया है और उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए।

21:29 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: कंगारू टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 91 रन की जरूरत

कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल समाप्त हो जाने के बाद 3 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए इस टीम को 60 गेंदों पर 91 रन बनाने हैं। क्रीज पर बेन के साथ टिम डेविड मौजूद हैं और बेन 25 रन बनाकर नाबाद हैं।

21:20 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: बिश्नोई ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता

भारत को तीसरी सफलता इस मैच में रवि बिश्नोई ने दिलाई और उन्होंने हार्डी को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। हार्डी ने इस मैच में 10 गेंदों पर 6 रन बनाए। बिश्नोई की यह दूसरी सफलता थी और अब बल्लेबाजी के लिए टिम डेविड आए हैं।

21:15 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

दूसरी पारी में 6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और कंगारू टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। अब इस टीम को जीत के लिए 84 गेंदों पर 111 रन बनाने हैं। भारतीय टीम को और विकेट की तलाश है, तभी इस टीम की जीत संभव है।

21:10 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

कंगारू टीम का दूसरा विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा जिन्होंने 18 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली और उन्हें रवि बिश्नोई ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंन दूसरे विकेट के लिए मैक्डरमाट के साथ मिलकर 25 रन की साझेदारी की। अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का और 5 चौके लगाए और अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर हार्डी आए हैं। कंगारू टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं।

21:06 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 121 रन की जरूरत

कंगारू टीम तेज गति से रन बना रही और 4 ओवर में इस टीम ने एक विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं। भारत को विकेट की जरूरत है और हेड इस टीम के लिए बड़ा खतरा हैं तो काफी जबरदस्त खेल रहे हैं। वह 22 रन तो बेन 14 रन बनाकर नाबाद हैं।

21:01 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका जोस फिलिप्स के रूप में लगा और उन्हें मुकेश कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया। फिलिप्स ने 4 रन बनाए थे और पहले विकेट के लिए हेड के साथ मिलकर 22 रन की साझेदारी की थी। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर बेन मैक्डरमोट आए हैं। हेड अभी 17 रन बनाकर नाबाद हैं और इस टीम ने 3 ओवर में एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं।

20:52 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत

कंगारू टीम की तरफ से पहले ही ओवर में 14 रन ठोक दिया गया और इस टीम ने तेज शुरुआत की। इस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए ट्रेविस हेड और जोस फिलिप्स आए हैं और भारत की तरफ से पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका।

20:35 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: भारत ने बनाए 160 रन

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए और कंगारू टीम को जीत के लिए 161 रन का टारगेट दिया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे बड़ी 53 रन की पारी खेली जबकि भारत का आठवां विकेट रवि बिश्नोई के रूप में गिरा जो 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।

20:29 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक

इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर पूरा किया और यह उनके टी20आई इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 8वां अर्धशतक था। इस मैच में उन्होंने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया और भारत के स्कोर को भी 150 के पार पहुंचा दिया। हालांकि वह 37 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हो गए।

20:26 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: भारत को लगा छठा झटका

भारतीय टीम को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा जो 21 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए रवि बिश्नोई आए हैं। भारत की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर अभी 43 रन बनाकर नाबाद हैं।

20:18 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: 17 ओवर में भारत ने बनाए 124 रन

पहली पारी में 17 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और अक्षर क्रीज पर हैं, लेकिन उन्हें अगले तीन ओवर में बड़े शॉट्स लगाने की जरूरत है। अगर टीम का स्कोर 150 के पार गया तभी वह एक फाइटिंग टोटल हो पाएगा।

20:09 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: भारत का स्कोर 100 के पार

टीम इंडिया ने इस मैच में 15 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी श्रेयस अय्यर मौजूद हैं जो जिम्मेदारी के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं और 32 रन बनाकर नाबाद हैं, तो वहीं अक्षर पटेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:05 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: जितेश शर्मा आउट हुए

पांचवें मैच में जितेश शर्मा ने 16 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 24 रन की पारी खेली और हार्डी की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट के हाथों लपके गए। उनके आउट होने के बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अक्षर पटेल आए हैं। श्रेयस अय्यर अभी 29 रन बनाकर खेलरहे हैं। भारत ने 14 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं।

19:57 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: रन के लिए श्रेयस और जितेश पर भारत निर्भर

श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा को यहां से भारत के लिए अच्छी पारी खेलनी ही होगी तभी टीम इंडिया का स्कोर अच्छी स्थिति में पहुंच सकता है। भारत की टीम ने 12 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर ने गेयर बदला है और वह 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। जितेश भी उनका साथ अच्छे तरीके से निभा रहे हैं और वह 19 रन बनाकर नाबाद हैं।

19:49 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: 10 ओवर में भारत ने गंवाए 4 विकेट

10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर श्रेयस अय्यर के साथ जितेश शर्मा मौजूद हैं जिसमें श्रेयस अय्यर 11 रन जबकि जितेश 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

19:45 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: नहीं चले रन मशीन रिंकू सिंह

कंगारू टीम के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला और वह 8 गेंदों पर एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। वो तनवीर संघा की गेंद पर टिम डेविड के हाथों लपके गए और पवेलियन लौट गए। भारत ने 9.1 ओवर में 4 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं।

19:41 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: भारत के 50 रन हुए पूरे

भारतीय टीम ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं और इस टीम ने 9 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह हैं और दोनों पर टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी है। हालांकि बेंगलुरु की इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं दिख रहा है।

19:34 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: सूर्यकुमार यादव आउट हुए

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में फिर से नहीं चल सके और उन्होंने 7 गेंदों पर 5 रन बनाए। 7 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अब रिंकू सिंह क्रीज पर आ चुके हैं और एक बार फिर से उनके पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।

19:30 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: 6 ओवर का खेल समाप्त

पॉवरप्ले यानी पहले 6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर श्रेयस अय्यर और कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं। इस पिच पर भारतीय टीम शायद ही 200 रन का आंकड़ा पार कर पाए।

19:25 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: ऋतुराज गायकवाड़ आउट हुए

भारत का दूसरा विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा जो इस मैच में 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव आए हैं। 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं।

19:19 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: भारत का पहला विकेट गिरा

भारतीय टीम ने चौथे ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया और इस ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जयसवाल आउट हो गए। यशस्वी जयसवाल ने इस मैच में 15 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौकों की मदद से 21 रन बनाए। यशस्वी के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अब श्रेयस अय्यर आए हैं। 4 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं, लेकिन इस ओवर में 17 रन बने।

19:13 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: तीसरे ओवर का खेल खत्म

भारत की बल्लेबाजी जारी है और तीन ओवर का खेल खत्म हो चुका है। इस ओवर के खत्म होने तक भारतीय ओपनर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 17 रन बना लिए हैं। पिछले तीन ओवर में भारतीय बल्लेबाज खुलकर खेलने में कामयाब नहीं हो पाए हैं और कंगारू गेंदबाज इन पर लगाम लगाने में सफल हुए हैं।

19:05 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: पहले ओवर में बने 5 रन

भारतीय टीम ने पहले ओवर में 5 रन बनाए, लेकिन इस ओवर में कोई भी विकेट नहीं गंवाया। यह ओवर हार्डी ने फेंकी थी और इस ओवर मे एक चौका ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकला। दूसरा ओवर फेंकने के लिए अब जेसन बेहरनडर्फ आए हैं।

19:01 (IST) 3 Dec 2023
Ind vs Aus Live Match: भारत की पारी शुरु, ऋतुराज और यशस्वी क्रीज पर

भारत के पारी की शुरुआत हो चुकी है और क्रीज पर ओपनिंग के लिए यशस्वी जयसवाल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत एरोन हार्डी ने की है।

टी20 सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में साउथ अफ्रीका दौरे को ध्यान में रखकर श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर के प्रदर्शन पर विशेष गौर करेगी। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 सितंबर से टी20 सीरीज खेलनी है। उसमें अय्यर और चाहर की भूमिका अहम होगी। अय्यर ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन एक साल से भी अधिक समय बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे श्रेयस अय्यर सात गेंद का सामना करके आठ रन ही बना पाए। ऐसे में साउथ अफ्रीका जाने से पहले अय्यर चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही वनडे विश्व कप में इस मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।