IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले तीन मैच खत्म होने के बाद स्कोर 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का अगला मैच अब मेलबर्न में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतना भारत के लिए काफी अहम होगा क्योंकि इसका सीधा कनेक्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से जुड़ा है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच किसी तरह से ड्रॉ करा लिया और टीम इंडिया की जान बारिश ने भी बचाई, लेकिन कब तक मौसम के भरोसे रहा जा सकता है ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पिछले प्रदर्शन को भूलकर एक नई और मजबूत शुरुआत करने की जरूरत है। इस टेस्ट सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक शतकीय पारी खेली और उनकी तरफ से कुछ अच्छी पारियां ड्यू है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो मेलबर्न में कुछ कमाल कर सकते हैं।
मेलबर्न में चलता है विराट कोहली का बल्ला
मेलबर्न विराट कोहली के लिए खास रहा है क्योंकि यहां पर भारत के रन मशीन का बल्ला चलता है। हालांकि कोहली का लीन पैच जारी है और वो इस बात को जानते हैं ऐसे में उनकी भी कोशिश होगी कि वो भारत के लिए रन बनाएं और टीम को जीत दिलाने की कोशिश करें। कोहली की इस कोशिश का मेलबर्न गवाह बन सकता है जहां उनका प्रदर्शन टेस्ट प्रारूप में अच्छा रहा है। विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक मेलबर्न में 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 52.66 की बेहतरीन औसत के साथ 316 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 टेस्ट शतक लगा चुके हैं कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 28 मैचों में 2168 रन बनाए हैं और इस दौरान 9 शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 16 मैचों में 50.96 की औसत के साथ 1478 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 7 शतक लगाए हैं। कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट स्कोर 186 रन है जबकि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 169 रन है।