बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ बना ली है। इसका पूरा श्रेय स्टीव स्मिथ को जाता है। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने शुक्रवार (27 दिसंबर) को टेस्ट करियर का 34वां और सीरीज में लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा। भारत के खिलाफ यह उनका 11वां टेस्ट शतक तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 5वां शतक था।
IND vs AUS 4th Test LIVE Score: Watch Here
स्टीव स्मिथ ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, यूनुस खान और ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने की बराबरी की। इन सभी के टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक हैं। वह केन विलियमसन और एलेस्टर कुक से आगे निकल गए। इन दोनों के 33-33 शतक हैं।
जो रूट को छोड़ा पीछे
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 वां शतक जड़कर जो रूट को पीछे छोड़ दिया। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 43 पारी में 11 शतक जड़े हैं। जो रूट ने 55 पारी में 10 शतक जड़े हैं। गैरी सोबर्स ने 30, विवियन रिचर्ड्स ने 41 और रिकी पोंटिंग ने 51 पारी में 8-8 शतक जड़े हैं।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
474(122.4)& 234(83.4)
India
369(119.3)& 155(79.1)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs
केवल रिकी पोंटिंग आगे
स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 में से 7 शतक ऑस्ट्रेलिया में लगाए हैं। भारत में 3 और इंग्लैंड में पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 1 शतक है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में स्मिथ से आगे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (41) हैं। वह स्मिथ से सिर्फ सात शतक आगे हैं।
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। स्मिथ के नाम अब 10 शतक हैं, जबकि कोहली और तेंदुलकर के नाम 9-9 शतक हैं। एमसीजी में स्मिथ का रिकॉर्ड भी उल्लेखनीय है। अब इस मैदान पर उनका औसत 85 से ज्यादा है और यह उनका यहां पांचवां टेस्ट शतक है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।