भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी टीम में दो बदलाव किया है। भारत भी इस मैच के लिए दो बदलाव कर सकता है। वहीं उसके बल्लेबाजी संयोजन में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न में फिर से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। वह पिछले दोनों मैचों में छठे नंबर पर उतरे थे लेकिन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह अब अपनी नियमित जगह पर उतरेंगे। वहीं केएल राहुल को उनका स्थान छोड़ना पड़ेगा। राहुल मेलबर्न में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

मेलबर्न की पिच को देखते हुए टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। रविंद्र जडेजा के पहले स्पिनर होंगे वहीं अश्विन के संन्यास के बाद वॉशिंगटन सुंदर टीम के दूसरे स्पिनर होंगे। सुंदर की अगर टीम में एंट्री होती है तो ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को बाहर जाना होगा। इसके अलावा किसी और बदलाव की संभावना नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के टीम से बाहर होने के बाद स्कॉट बोलैंड को फिर प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। इसके साथ ही नेथन मैक्स्वीनी को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज सैम कोन्सटास को चुना गया है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड