IND vs AUS Boxing Day Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भारत के लिए अहम होने वाला है और इसे जीतने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। टीम इंडिया में स्टार बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें अपना विकेट बचाते हुए टीम के लिए रन बनाने की जरूरत है तभी जीत हासिल की जा सकती है।

वैसे तो क्रिकेट फैंस को उम्मीद होगी कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज अच्छा करें, लेकिन क्या आपको बता है कि मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जी हां, इस लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में में मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज किंग कोहली ही हैं। आइए जानते हैं कोहली के अलावा राहुल, पंत, गिल, रोहित, जडेजा, यशस्वी जैसे बल्लेबाजों का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अब तक कैसा प्रदर्शन रहा है।

सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों ने कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की 12 पारियों में 45.00 की औसत के साथ 540 रन बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 6 पारियों में 42.50 की औसत के साथ 255 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 5 पारियों में 28.6 की औसत के साथ 143 रन बनाकर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे स्थान पर हैं जबकि शुभमन गिल 4 पारियों में 36.0 की औसत के साथ 108 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं।

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अब तक खेले 6 पारियों में उन्होंने 19.6 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 98 रन बनाए हैं। मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में इस लिस्ट में सातवें स्थान पर रवींद्र जडेजा छठे स्थान पर हैं जिन्होंने 5 पारियों में 14.8 की औसत के साथ 74 रन बनाए हैं जबकि लिस्ट में आखिरी यानी 7वें नंबर पर टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2 पारियों में 11.00 की औसत के साथ 22 रन बनाए हैं।

मौजूदा टीम में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली – 12 पारी || 540 रन || 45.0 औसत
केएल राहुल – 6 पारी || 255 रन || 42.5 औसत
ऋषभ पंत – 5 पारी || 143 रन || 28.6 औसत
शुभमन गिल – 4 पारी || 108 रन || 36.0 औसत
रोहित शर्मा – 6 पारी || 98 रन || 19.6 औसत
रविंद्र जडेजा – 5 पारी || 74 रन || 14.8 औसत
यशस्वी जायसवाल – 2 पारी || 22 रन || 11.0 औसत

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कुछ अहम सलाह दी जिससे कि वो रन बनाने में कामयाब हो जाएं।