बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय की अगली परीक्षा 26 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगी। यह ऑस्ट्रेलिया का वह मैदान है जहां भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा सफलता स्वाद चखा है। साल 2011 के बाद से भारतीय टीम यहां एक भी टेस्ट नहीं हारी है। 2014 यानी 10 से अजेय है। भारतीय टीम इस मैदान पर 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1985 से 2020 तक हर बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही हुआ है। 2024 में भी ऐसा ही होगा।
मेलबर्न में भारतीय टीम का प्रदर्शन
मेलबर्न में भारतीय टीम 1948 से 2020 के बीच 14 मैच खेली है। वह 4 मैच जीती है और 8 हारी है। 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने इस मैदान पर 1977 में सबसे पहली जीत दर्ज की थी। 1981 में उसने दूसरी जीत दर्ज की। इसके बाद उसने 37 साल बाद 2018 में जीत दर्ज की। इसके बाद 2020 में भी जीती।
10 साल से मेलबर्न में अजेय भारतीय टीम
मेलबर्न में भारतीय टीम को पिछली हार 2011 में मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 122 रन से भारत को हराया था। इसके 2014 में मैच ड्रॉ रहा। यह दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी टेस्ट मैच था। 2018 में जसप्रीत बुमरान ने शानदार गेंदबाजी की थी और मैच में 9 विकेट लिए थे। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ा था।
अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जड़ा था
2020 में भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने एडिलेड में 36 रन पर आउट होने के बाद पहुंची थी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जड़ा था। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने डेब्यू किया था। मेलबर्न टेस्ट में मोमेंटम मिलने के बाद ही भारतीय टीम ने शानदार वापसी की थी। 2-1 से सीरीज जीती थी। मेलबर्न में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।