भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। चार दिन का खेल हो चुका है। अब भारत को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 324 रन बनाने होंगे। उसके सभी विकेट गिरना शेष हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय रोहित शर्मा 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। शुभमन गिल का खाता नहीं खुला था। भारतीय फैंस को इन दोनों ही बल्लेबाजों से टीम को बड़ी शुरुआत देने की उम्मीद है।
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 75.5 ओवर में 294 रन पर ऑलआउट हुई। उसने पहली पारी में 33 रन की बढ़त हासिल की थी इस तरह भारत को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में रोहित और शुभमन ने भारतीय पारी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस पहला ओवर लेकर आए।
रोहित शर्मा ने उनकी पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला। दूसरा ओवर जोश हेजलवुड लेकर आए। हालांकि, उन्होंने पांच गेंद ही फेंकी थी कि बारिश आ गई। बारिश रुकते नहीं देख अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म होने का फैसला किया।
VIDEO: रोहित ने स्मिथ को चिढ़ाया? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के सामने की शैडो प्रैक्टिस
इससे पहले चायकाल के समय भी बारिश आ गई थी, तब भी थोड़ी देर का बर्बाद हुआ था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर सिमटी थी। भारत की पहली पारी 336 रन पर ऑलआउट हुई थी। दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 73 रन देकर 5 और शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 4 विकेट लिए।
रोहित शर्मा को पुलिस ने दी थी जेल में डालने की धमकी, हिटमैन ने इंटरव्यू में खुद कबूली थी बात
गाबा में अब तक 250 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 1951 में सबसे बड़ा 236 रन का लक्ष्य हासिल किया था। तब उसने मेहमान टीम वेस्टइंडीच को 3 विकेट से हराया था।
तेवतिया ने 16 गेंद में ठोके 31 रन, टॉप पर चहल की टीम, हार गई गब्बर की सेना
[ie_ipl_scorecard match_id=48443]