India vs Australia 3rd test match: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लीन पैच से गुजर रहे हैं और वो लगातार रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। पिंक बॉल टेस्ट मैच में उन्होंने अपना बल्लेबाजी क्रम भी बदला, लेकिन उनका ये फैसला भी उनके हक में नहीं रहा। अब रोहित शर्मा को नंबर 6 पर खेलना चाहिए या नहीं और वो जल्दी आउट हो जाते हैं इससे बचने के लिए उन्हें क्या उपाय करनी चाहिए इसके बारे में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बताया।

रोहित को फुटवर्क पर काम करने की जरूरत

पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी रन नहीं बना पाए थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वो एडिलेड में रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद उन पर रन बनाने का दवाब है, लेकिन रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज अपने खेल को जानता है और उन्हें पॉजिटिव रहने की जरूरत है। उन्हें अपने फुटवर्क पर काम करने की जरूरत है और इससे उन्हें फायदा जरूर मिलेगा।

रोहित को स्टंप लाइन देना होगा ध्यान

पुजारा ने आगे कहा कि रोहित शर्मा की जो स्टंप लाइन है उससे उन्हें परेशानी हो रही है और इसकी वजह से वो LBW साथ ही बोल्ड आउट भी हो रहे हैं। उन्हें अपनी लाइन को लेकर सोचने की जरूरत है। रोहित शर्मा उस गेंद पर सहज होते हैं जो ऑफ-स्टंप के बाहर जा रही होती है, लेकिन जो गेंद मिडिल या फिर लेग स्टंप पर होती है उसका सामना करने में उन्हें परेशानी होती है। उन्हें इस लाइन पर गेंद को किस तरह से फेस करना है उस पर काम करने की जरूरत है।

भविष्य को देखते हुए नंबर 6 पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

रोहित को नंबर 6 पर क्यों बल्लेबाजी करनी चाहिए इसको लेकर पुजारा ने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को नंबर 6 पर लगातार बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि हमने देखा कि पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपन किया था और काफी अच्छा किया तो वहीं शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलते हैं। अगर हम लांग टर्म की बात करें तो मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को नंबर 6 पर ही खेलना चाहिए।