India vs Australia 3rd test match: भारतीय टीम के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में जो प्रयोग किया था वो पूरी तरह से फेल रहा। इस मैच में रोहित शर्मा ने ओपन करने की जगह निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था क्योंकि पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर दूसरी पारी में भारत के लिए अच्छी साझेदारी की थी जिसने भारत को मैच जीतने में बड़ी मदद की थी।
गाबा में रोहित को करना चाहिए ओपन
पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले रोहित ने फैसला किया था कि इस जोड़ी से छेड़छाड़ करना उचित नहीं होगा और वो एडिलेड में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। रोहित शर्मा का ये फैसला कम से कम इस मैच में सही नहीं रहा और उन्होंने पहली पारी में 3 रन जबकि दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे। रोहित के इस फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने उन्हें एक बड़ी सलाह दी। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि रोहित को गाबा टेस्ट मैच में भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि वो गेंद का बल्ले पर आना पसंद करते हैं।
तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान नई गेंद को फेस करते हुए नजर आए। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले नई गेंद से अभ्यास नहीं किया था, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज का सामना किया और सबने उन्हें नई गेंद से अभ्यास करवाया। हिटमैन ने जिस तरह से प्रैक्टिस की है उससे जाहिर हो रहा है कि वो यशस्वी के साथ ओपन कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर केएल राहुल छठे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे भी रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में ढ़ल चुके हैं और उन्हें अब शायद ही किसी तरह की परेशानी होगी।
इस बीच गाबा टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बुमराह पूरी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। इससे साफ है कि वो तीसरे मैच में खेलेंगे।