भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में शनिवार (14 दिसंबर) से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के 5 बल्लेबाजों के पास 8 रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। शुभमन गिल, केएल राहुल और विराट कोहली के पास 2-2 रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इसके अलावा ऋषभ पंत और रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
आइए जानते हैं भारत का कौन का बल्लेबाज क्या रिकॉर्ड बना सकता है
- शुभमन गिल 2000 टेस्ट रन तक पहुंचने से सिर्फ 141 रन दूर हैं। गिल ने 30 मैच की 56 पारी में 1859 रन बनाए हैं।
- शुभमन गिल को युवराज सिंह के टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने के लिए केवल 41 रन चाहिए। युवराज ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 1900 रन बनाए हैं।
- ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरा करने के लिए केवल 220 रन चाहिए। पंत ने 40 टेस्ट की 70 पारी में 3720 रन बनाए हैं।
- विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ने के लिए 102 रन और हाशिम अमला को पीछे छोड़ने के लिए 119 रन की जरूरत है। स्मिथ के 9265 औक अमला के 9282 रन हैं।
- विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल द्रविड़ को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने से सिर्फ एक रन चाहिए। द्रविड़ ने 33 मैच की 62 पारी में 2166 रन बनाए हैं। कोहली ने 27 मैच की 48 पारी में 2165 रन बनाए हैं।
- केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ने से सिर्फ 74 रन दूर हैं। केएल राहुल के 55 टेस्ट की 95 पारी में 3128 रन हैं। सिद्धू के 51 मैच की 78 पारी में 3202 रन हैं।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में रन बनाने के मामले में केएल राहुल भारत के दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन और पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ने के कगार पर हैं। अजहर के 780 रन और इंजमाम के 785 रन हैं। राहुल के 765 रन हैं।