IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा, ब्रिस्बेन में शनिवार से खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच सुबह 5.50 बजे शुरू होगा। इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर है ऐसे में भारत के लिए ये मैच सीरीज जीतने के लिए काफी अहम होगा। गाबा टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इतिहास रचने के करीब हैं और इसके लिए उन्हें 88 रन की जरूरत है।

पंत को महारिकॉर्ड बनाने के लिए है 88 रन की जरूरत

ऋषभ पंत ने गाबा में अब तक खेले टेस्ट मैचों में 112 रन बनाए हैं जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान दो पारियों में बनाए थे। अगर वो कंगारू टीम के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 88 रन बना लेते हैं तो फिर वो इस मैदान पर 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं गाबा क्रिकेट मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने के लिए उन्हें 64 रन की जरूरत है। अगर वो 64 रन बना लिते हैं तो वो एमएल जयसिम्हा से आगे निकल जाएंगे जिन्होंने भारत की तरफ से इस मैदान पर 175 रन बनाए थे।

गाबा में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

एमएल जयसिम्हा- 175 रन
मुरली विजय- 171 रन
अजिंक्य रहाणे- 152 रन
सौरव गांगुली- 144 रन
चेतेश्वर पुजारा- 142 रन
मंसूर अली खान पटौदी- 122 रन
ऋषभ पंत- 112 रन

पंत गाबा टेस्ट मैच में जहां इतिहास रचने के करीब हैं तो वहीं विराट कोहली भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं। कोहली ने एडिलेड में 7 और 11 रन की पारी खेली थी और वो फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। ब्रिस्बेन में अगर वो शतक लगा देते हैं तो वो सुनील गावस्कर के बाद ऑस्ट्रेलिया के सभी बड़े मैदानों पर टेस्ट में शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के सभी बड़े मैदानों पर शतक लगा चुके हैं, लेकिन कोहली ने ब्रिस्बेन को छोड़कर अन्य जगह पर शतक लगाए हैं। वहीं एलिएस्टर कुक भी यहां पर सभी मैदानों पर शतक लगा चुके हैं। अब कोहली एक शतकीय पारी के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे।

इस बीच आपको बता दें कि मुंबई ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ोदा को अजिंक्य रहाणे और कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी के दम पर 6 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। पूरी खबर यहां पढ़ें।