IND vs AUS: एडिलेड में मिली हार के बाद भारतीय टीम अब तीसरे टेस्ट मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस मामले में क्रिकेट एक्सपर्ट्स अलग-अलग राय दे रहे हैं और बता रहे हैं कि कंगारू टीम के खिलाफ अगले टेस्ट मैच के लिए भारत की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने भी गाबा टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन किया और एक बदलाव करते हुए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया।

छठे नंबर पर खेलें रोहित शर्मा

पीयूष चावला ने स्टार स्पोर्ट्स पर तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित टीम का चयन किया। उन्होंने गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ओपनर के रूप में अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को कायम रखा। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया और उन्हें छठे नंबर पर ही बनाए रखा। यानी पीयूष चावला का भी ये मानना है कि रोहित शर्मा छठे नंबर पर ही बल्लेबाजी करें।

हर्षित राणा को टीम से किया बाहर

पीयूष चावला ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक ही बदलाव किया। उन्होंने अपनी टीम से हर्षित राणा को बाहर किया जिनका एडिलेड में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पीयूष ने माना की हर्षित को प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हुए उनकी जगह आकाशदीप को मौका दिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने टीम में कोई और बदलाव नहीं किया। पीयूष चावला ने अगले मैच के लिए आर अश्विन को टीम में बनाए रखा जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में जगह दी गई थी।

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (पीयूष चावला द्वारा चुनी गई टीम)

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

इस बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा को नंबर 6 पर क्यों करनी चाहिए बल्लेबाजी और वो रन बनाने में क्यों सफल नहीं हो रहे हैं इसके बारे में चेतेश्वर पुजारा ने बताया। उन्होंने रोहित को बल्लेबाजी संबंधी कुछ टिप्स भी दिए।