एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोनों पारी मिलाकर भारतीय बल्लेबाजी 81 ओवर में ही ढेर हो गई। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में 175 रन ही बना पाई। भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल करने का सुझाव दिया है, ताकि बैटिंग ऑर्डर में और गहराई आ सके।

चेतेश्वर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मुझे लगता है कि बदलाव हो सकता है। चूंकि बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही,इसलिए आर अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है।” अश्विन ने पहली पारी में मामूली भूमिका निभाई, लेकिन एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में वह ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। पर्थ में पहले टेस्ट में खेलने वाले सुंदर ने दूसरी पारी में 29 रन बनाए और पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए।

सुंदर के पास ब्रिस्बेन में खेलने का अनुभव

सुंदर के पास ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे पर ब्रिस्बेन में खेलने का अनुभव है, जहां उन्होंने टेस्ट की अपनी पहली पारी में महत्वपूर्ण 62 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने ऋषभ पंत के साथ अहम साझेदारी की थी। यह भारत की तीन विकेट से मैच जीतने में महत्वपूर्ण योगदान साबित हुआ। बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम की दूसरी चिंता यह थी कि जसप्रीत बुमराह के स्पेल खत्म होने के बाद भारत विकेट कैसे लेगा। पर्थ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा ने एडिलेड में 16 ओवर में 86 रन लुटाए। हालांकि, पुजारा चाहते हैं कि राणा प्लेइंग 11 में बने रहें।

केवल एक बदलाव देख रहे चेतेश्वर पुजारा

क्या हर्षित राणा की जगह किसी और को आना चाहिए? पुजारा ने कहा, “मेरी राय में – नहीं। आपने उनका समर्थन किया और उन्होंने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरा मैच उनके लिए खराब रहा। हालांकि, टीम को उनका समर्थन करना होगा। वह एक अच्छे गेंदबाज हैं। आप उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं हटा सकते क्योंकि एक मैच खराब रहा। हमें देखना होगा कि टीम प्रबंधन क्या सोचता है, लेकिन शायद मेरे लिए केवल एक बदलाव हो। अगर उन्हें लगता है कि बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करने की जरूरत है, तो वाशिंगटन अश्विन के लिए खेल सकते हैं।” गाबा टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग पढ़ने के लिए क्लिक करें