IND vs AUS: भारतीय टीम के एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच में कंगारू टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा तकलीफ पहुंचाई थी। वो हेड ही थे जिनकी 140 रन की पारी ने बड़ा अंतर पैदा कर दिया था और भारत को 10 विकेट से हार मिली थी।
हेड ने दूसरे टेस्ट मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए वनडे जैसी पारी खेली थी और इसके दम पर टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई थी। अब गाबा में भी हेड भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, लेकिन उनसे टीम इंडिया किस तरह से निपट सकती है इसके बारे में पूर्व कंगारू विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने बताया।
हेड ने भारत पर बना रखा है दवाब
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अब गिलक्रिस्ट ने सवाल उठाया कि टीम इंडिया ने हेड के खिलाफ शॉर्ट-बॉल रणनीति क्यों नहीं अपनाई। गिलक्रिस्ट ने यह भी स्वीकार किया कि हेड का भारत पर दबाव है।
हेड की 140 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत दिलाने और भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में अहम भूमिका निभाई। गिलक्रिस्ट ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले सेन क्रिकेट से कहा कि हेड ने उन्हें (भारत को) गर्दन से पकड़ रखा है। मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए।
हेड के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंद का करें इस्तेमाल
गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत और ट्रेविस हेड का मुकाबला दिलचस्प है। मुझे यकीन नहीं होता कि उन्होंने उसके खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदबाजी की रणनीति क्यों नहीं अपनाई और उसी पर कायम रहना चाहिए था। हेड इस तरह की गेंदों का सामना करेंगे और कुछ रन भी बनाएंगे, लेकिन वो आउट भी हो सकते हैं।
मैंने न्यूजीलैंड को पहले भी हेड के खिलाफ इसका प्रभावी ढंगे से इस्तेमाल करते हुए देखा है। ये बल्लेबाज को चुनौती देने के बारे में है क्योंकि दवाब से बचने के लिए आप उसे जोखिम उठाने के लिए मजबूर करेंगे। भारत इस रणनीति को अपना सकता है। अभी हेड ने भारत पर दवाब बना रखा है। भारत को अब गाबा में अपनी योजना बदलने पर मजबूर होना पड़ सकता है। अगर गाबा टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा टीम में हों तो हैरान मत होना।
इस बीच आपको बता दें कि मुंबई ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ोदा को अजिंक्य रहाणे और कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी के दम पर 6 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। पूरी खबर यहां पढ़ें।