भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन लगातार बारिश के कारण धुल गया। ऐसे में फैंस यह जानना चाहते हैं कि दूसरा दिन कैसा रहेगा? दूसरे दिन खेल की शुरुआत जल्दी होगी। 98 ओवर का मैच होगा। दूसरे दिन भी बारिश रंग में भंग डाल सकती है।
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
एक्यूवेदर के अनुसार रविवार (15 दिसंबर) को तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा और बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा सुबह के समय बारिश की संभावना 46% है। जहां तक दोपहर की स्थिति की बात है तो बारिश की संभावना घटकर 25% रह जाती है, लेकिन बादल छाए रहेंगे। शाम को भी काफी बादल छाए रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना 12% है।
भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए
टॉस रोहित शर्मा के पक्ष में रहा। उन्होंने बादल छाए होने के कारण पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए। हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन की जगह आकाश दीप और रवींद्र जडेजा को मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को मौका मिला।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 13.2 ओवर में बगैर विकेट के 28 रन बनाए। नाथन मैकस्वीनी 4 और उस्मान ख्वाजा ने 47 गेंद पर 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर 8 रन दिए। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 13 रन दिए। आकाशदीप ने 3.2 ओवर में 2 रन दिए। बारिश के कारण गाबा टेस्ट के पहले दिन का खेल धुल गया। ऐसे में बर्बाद हुए ओवर्स की कमी को पूरा करने के लिए चारों दिन जल्दी मैच शुरू होगा और 98 ओवर का मैच होगा। (पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें)
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: नाथन मैक्सवीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।