टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में 27 सितंबर से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन से पहले दो वनडे में कप्तानी करने वाले केएल राहुल को बाहर कर दिया है। भज्जी का मानना है कि रोहित और विराट की वापसी के बाद केएल राहुल को इस मैच के लिए आराम दिया जाना चाहिए, क्योंकि शुरुआती दोनों मैचों में उन्होंने कमाल की बैटिंग और लाजवाब कप्तानी भी की है।

रोहित के साथ इशान करेंगे ओपनिंग!

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए एक वीडियो में कहा है कि तीसरे और आखिरी वनडे के लिए मुझे ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा के साथ इशान किशन को पारी की शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि शुभमन गिल को तीसरे वनडे से रेस्ट दिया गया है, इसलिए रोहित के साथ इशान की ओपनिंग जोड़ी सबसे बेस्ट है। वहीं विराट नंबर 3 पर खेलें और श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर खिलाया जाए। अय्यर ने इंदौर वनडे में शतक लगाया था। हरभजन सिंह ने कहा है कि अय्यर ना सिर्फ इस टीम का बल्कि वर्ल्ड कप में खेलने वाली प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा होने चाहिए।

केएल को मिलना चाहिए आराम- हरभजन

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर जब नंबर 4 पर खेलेंगे तो केएल राहुल की वहां जगह नहीं बन पाएगी, इसलिए उन्हें आराम दिया जाना चाहिए। केएल ने शुरुआती दोनों मैच बहुत ही बेहतरीन खेले हैं। उन्होंने कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से अच्छा करके दिखाया है। बता दें कि शुरुआती दो मैचों में राहुल ने 58 और 52 रन की पारी खेली। हरभजन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव नंबर 5 और हार्दिक पंड्या को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। रविंद्र जडेजा नंबर 7 पर बैटिंग के लिए उतरें। वहीं कुलदीप 8 पर और शमी को 9 नंबर पर खिलाया जाए, जबकि सिराज 10 और बुमराह 11वें खिलाड़ी रहें।

सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुका है भारत

बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसके दो मैच हो चुके हैं और दोनों ही भारत ने जीते हैं। भारत ने मोहाली में 5 विकेट और इंदौर में 99 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। पहले दो वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया था।